ETV Bharat / state

राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, 6 अस्पतालों में मिले डेंगू के लार्वा - डेंगू का लार्वा

राजधानी के अस्पतालों पर खुद बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है. यह चरमराई व्यवस्था का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम की पड़ताल में हुआ है. लोहिया संस्थान समेत शहर के छह बड़े अस्पतालों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं. ऐसे में अस्पतालों को साफ रखने के तमाम दावे और वादों की पोल खुल गई है.

छह अस्पतालों में मिले डेंगू के लार्वा.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:18 PM IST

लखनऊ: सीएमओ दफ्तर की ओर से राजधानी के अस्पतालों में एक सर्वेक्षण कराया गया. इस सर्वेक्षण के तहत राजधानी के अस्पतालों पर ही बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, शहर के छह बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर सफाई कराने का आदेश दिया है.

जानकारी देते डॉक्टर.

क्या है मामला

  • शहर के कई बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर के लार्वा पाए गए हैं.
  • स्वास्थ विभाग की टीम ने शहर के छह सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और सभी जगहों पर लार्वा पाए गए.
  • इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया है.
  • अस्पतालों को 24 घंटे में सफाई करवाने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के भी आदेश दिए गए हैं.

लखनऊ: सीएमओ दफ्तर की ओर से राजधानी के अस्पतालों में एक सर्वेक्षण कराया गया. इस सर्वेक्षण के तहत राजधानी के अस्पतालों पर ही बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, शहर के छह बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर सफाई कराने का आदेश दिया है.

जानकारी देते डॉक्टर.

क्या है मामला

  • शहर के कई बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर के लार्वा पाए गए हैं.
  • स्वास्थ विभाग की टीम ने शहर के छह सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और सभी जगहों पर लार्वा पाए गए.
  • इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया है.
  • अस्पतालों को 24 घंटे में सफाई करवाने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के भी आदेश दिए गए हैं.
Intro:राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में सीएमओ दफ्तर द्वारा एक सर्वेक्षण करवाया गया। जिसके तहत राजधानी के अस्पतालों में ही खुद बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। यह चरमराई व्यवस्था का खुलासा खुद स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया है ।


Body:शहर के कई बड़े अस्पतालों में ही डेंगू फैलने वाले टाइगर मच्छर के लार्वा पाए गए हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने शहर के 6 सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और सभी जगह लारवा पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया है। अस्पतालों को 24 घंटे में सफाई करवाने के साथ ही लारवा नष्ट करने के भी आदेश दिए गए हैं। राजधानी के अस्पतालों पर खुद बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। यह चरमराई व्यवस्था का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम की पड़ताल में हुआ है। लोहिया संस्थान समेत 6 अस्पतालों में डेंगू के लारवा पाए गए। ऐसे में अस्पतालों को साफ रखने के तमाम दावे और वादों की पोल खुल गई है। अस्पतालों में कहा जाता है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं के हिसाब से बेहतर कहा जाता है। लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र अपने आप में खुद ही बीमारी को दावत देने का इंतजाम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के इस रिपोर्ट से साफ हो जाता है कि अस्पताल सफाई को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि नहीं अस्पतालों में डेंगू के लारवा पाए जा रहे हैं। हालाकी इसको लेकर के स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा इन अस्पतालों को नोटिस दे दिया गया है।

इन अस्पतालों का मे हुआ निरीक्षण

वेक्टर जनित बीमारियों के प्रभारी एसीएमओ डॉ केपी त्रिपाठी व मलेरिया अधिकारी डॉ बीएन शुक्ला के नेतृत्व में छह टीमों ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लोहिया संयुक्त चिकित्सालय वीरांगना, अवंतीबाई चिकित्सालय, नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीगंज नगरी स्वास्थ्य केंद्र, अलीगंज और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टूरियागंज में मच्छरों के लारवा मिले हैं इसी तरह अलीगंज स्थित सीएमएसडी स्टोर, एमएमटीसी प्रशिक्षण केंद्र में भी लार्वा पाए गए हैं।

बाइट- डॉ नरेंद्र अग्रवाल, मुख्यचिकित्साधिकारी लखनऊ


Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.