लखनऊ : कोरोना वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. हर रोज मरीज आ रहे हैं. सोमवार को 17 तो मंगलवार को 27 लोग वायरस की गिरफ्त में मिले. वहीं बुधवार सुबह 11 मरीज मिले. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. वही प्रदेश में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है.
मंगलवार को 24 घंटे में एक लाख 83 हजार 270 सैंपल टेस्ट किए गए. ऐसे में 27 नए मरीज मिले है, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. वहीं 24 मरीज कोरोना संक्रमण को हराने में कामयाब रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 94 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले हैं. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. यूपी में अब 420 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं.
350 घरों में मिला डेंगू, नोटिस
राजधानी में संक्रामक रोग के साथ-साथ मच्छरजनित रोग भी बढ़ रहे हैं. 65 डेंगू के मरीज अबतक पाए गए हैं. वहीं इंडोर स्प्रे अभियान के तहत अगस्त में 350 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. इसके चलते मच्छर जनित कराकर मिलने पर नोटिस जारी की गई. नगर मलेरिया अधकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने कहा कि दोबारा लार्वा मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
ये जिले कोरोना मुक्त
अलीगढ़, बलिया, अमेठी, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र कोरोना मुक्त हो गए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में बाहर से लोगों का आना जाना जारी है. ऐसे में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर सर्वे व संदिग्धों का कोरोना टेस्ट होगा.
कब-कितने मरीज
एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 4 गुरुवार को ही हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है। मग़र, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल, आदि है.
अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.
98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 420 के करीब रह गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रह गई.