लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. जिसको देखते हुए नेता अब एयर कंडीशन कमरों से बाहर निकलकर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, एसपी और बीएसपी के कई संभावित उम्मीदवारों ने हाईकमान से लेकर जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है. राजधानी लखनऊ में कुल नौ विधानसभा सीटें हैं. और उनमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में 8 पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है. जिसमें मलिहाबाद विधानसभा में भी बीजेपी का कमल खिला था.
मलिहाबाद विधानसभा सीट पर सपा का रहा है दबदबा
लखनऊ के ग्रामीण मलिहाबाद विधानसभा की बात करें, तो यहां पर साइकिल का दबदबा रहा है. हालांकि यहां की जनता समय-समय पर बदलाव भी करती रही है. कभी साइकिल को रफ्तार दी, तो कभी हाथी की सवारी भी की. मगर मलिहाबाद विधानसभा सीट पर यहां की जनता ने किसी भी विधानसभा चुनाव में कमल नही खिलाया. मगर बीते 2017 विधनसभा चुनाव में मोदी लहर ऐसी चली की मलिहाबाद की धरती पर कभी न खिल पाने वाला कमल भी मोदी लहर में खिल गया. लेकिन यहां के मतदाता साइकिल को रफ्तार देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते आए है. 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो मलिहाबाद विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ी थी, और कमल मुरझा गया था. लेकिन 2017 में मोदी लहर के चलते साइकिल को पंक्चर कर यहां कमल का फूल खिल गया.
पुनरीक्षण के बाद मलिहाबाद विधानसभा में 12,566 वोटरों के नाम जुड़े हैं. पुनरीक्षण के पहले कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,477 थी, जो पुनरीक्षण के बाद 3,53,043 हो गई है. जिनमें 1,89,603 पुरुष मतदाता, 1,63,407 महिला मतदाता और 33 ट्रांसजेंडर मतदाता लिस्ट में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: UP में इस कारण हो सकती है सपा संग तृणमूल की गठजोड़
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हैं. ऐसे में देखना ये है कि साल 2022 में जनता का मूड किस पार्टी की ओर जाता है. एक ओर बीजेपी दोबारा से सत्ता में आकर यूपी में इतिहास रचने के दावे कर रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अपने ही दावे हैं.