ETV Bharat / state

लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, उम्मीदवारों की बढ़ी धड़कनें

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. ग्रामीण जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनने को तैयार है. सरकार ने भी इस चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब गांव में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आने वाली आरक्षण सूची का इंतजार किया जा रहा है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:10 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने की कवायद गति पकड़ चुकी है. एक तरफ प्रत्याशियों ने जहां अपनी कमर कस ली है, वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से तैयार है. पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव के लिए वार्ड के परिसीमन की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है, अब गांव में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आने वाली आरक्षण सूची का इंतजार किया जा रहा है. इस लिस्ट के लिए 22 तारीख सुनिश्चित की गई थी, लेकिन लिस्ट के बारे में कोई सूचना अभी जारी नहीं हुई है. इसके चलते उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्याइस बार चुनाव में लगभग 12.50 करोड़ मतदाता होंगे. वहीं इस बार 21040979 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है और 1,08,74,562 को सूची से हटाया गया है. 39,36,027 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है. ग्रामीण आबादी में अब कुल 67.45% मतदाता हैं. 2015 के पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या 11.74 करोड़ थी, वहीं राजधानी की बात की जाए तो 2015 में सूची के अनुसार 10,50,515 मतदाता थे. इस सूची में 42.45% युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है.यूपी पंचायत चुनाव आयोग के हिसाब से मतदाता संख्या
आयुपुरुष महिला
18 से 21 वर्ष3753049 3160683
आयुपुरुष महिला
22 से 35 वर्ष 2641149422462616
36 से 60 वर्ष2791685024689741
60 से ऊपर70864537318800


राजधानी 2015 में आंकड़े

  • जिला पंचायत 01
  • जिला पंचायत सदस्य 31
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत 787
  • प्रधान ग्राम पंचायत 570
  • सदस्य ग्राम पंचायत 7256
  • क्षेत्र पंचायत की संख्या 08
  • विकास खंडों की संख्या 08

राजधानी 2021 में आंकड़े

  • जिला पंचायत 01
  • जिला पंचायत सदस्य 25
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत 628
  • प्रधान ग्राम पंचायत 494
  • सदस्य ग्राम पंचायत 6218
  • क्षेत्र पंचायत की संख्या 08
  • विकास खंडों की संख्या 08

राजधानी में ग्राम पंचायतें

  • विकासखंड चिनहट 18
  • विकासखंड बीकेटी 94
  • विकासखंड माल 67
  • विकासखंड मलिहाबाद 67
  • विकासखंड काकोरी 47
  • विकासखंड सरोजनी नगर 47
  • विकासखंड मोहनलालगंज 78
  • विकासखंड गोसाईगंज 76

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने की कवायद गति पकड़ चुकी है. एक तरफ प्रत्याशियों ने जहां अपनी कमर कस ली है, वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से तैयार है. पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव के लिए वार्ड के परिसीमन की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है, अब गांव में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आने वाली आरक्षण सूची का इंतजार किया जा रहा है. इस लिस्ट के लिए 22 तारीख सुनिश्चित की गई थी, लेकिन लिस्ट के बारे में कोई सूचना अभी जारी नहीं हुई है. इसके चलते उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्याइस बार चुनाव में लगभग 12.50 करोड़ मतदाता होंगे. वहीं इस बार 21040979 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है और 1,08,74,562 को सूची से हटाया गया है. 39,36,027 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है. ग्रामीण आबादी में अब कुल 67.45% मतदाता हैं. 2015 के पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या 11.74 करोड़ थी, वहीं राजधानी की बात की जाए तो 2015 में सूची के अनुसार 10,50,515 मतदाता थे. इस सूची में 42.45% युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है.यूपी पंचायत चुनाव आयोग के हिसाब से मतदाता संख्या
आयुपुरुष महिला
18 से 21 वर्ष3753049 3160683
आयुपुरुष महिला
22 से 35 वर्ष 2641149422462616
36 से 60 वर्ष2791685024689741
60 से ऊपर70864537318800


राजधानी 2015 में आंकड़े

  • जिला पंचायत 01
  • जिला पंचायत सदस्य 31
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत 787
  • प्रधान ग्राम पंचायत 570
  • सदस्य ग्राम पंचायत 7256
  • क्षेत्र पंचायत की संख्या 08
  • विकास खंडों की संख्या 08

राजधानी 2021 में आंकड़े

  • जिला पंचायत 01
  • जिला पंचायत सदस्य 25
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत 628
  • प्रधान ग्राम पंचायत 494
  • सदस्य ग्राम पंचायत 6218
  • क्षेत्र पंचायत की संख्या 08
  • विकास खंडों की संख्या 08

राजधानी में ग्राम पंचायतें

  • विकासखंड चिनहट 18
  • विकासखंड बीकेटी 94
  • विकासखंड माल 67
  • विकासखंड मलिहाबाद 67
  • विकासखंड काकोरी 47
  • विकासखंड सरोजनी नगर 47
  • विकासखंड मोहनलालगंज 78
  • विकासखंड गोसाईगंज 76
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.