ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर के 500 से अधिक आईआईटियंस को मिली नौकरी, 15 तक चलेगी प्रक्रिया - IIT KANPUR CAMPUS PLACEMENT

IIT Kanpur Campus Placement : 199 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर और 13 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के ऑफर मिले हैं.

आईआईटी कानपुर कैंपस प्लेसमेंट.
आईआईटी कानपुर कैंपस प्लेसमेंट. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 11:36 AM IST

कानपुर : आईआईटी कानपुर कैंपस के छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है. आईआईटी कानपुर में अब 2024- 25 सत्र की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 दिनों तक चलने वाले इस कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन (सोमवार) को 523 छात्रों को नौकरियां मिल गईं. इनमें से 199 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. वहीं 13 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के ऑफर मिल गए हैं. नौकरियों का ऑफर मिलते ही आईआईटी कानपुर के छात्राओं ने सबसे पहले नौकरी की जानकारी अपने माता-पिता से साझा की. छात्रों ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी.

15 दिसंबर तक चलेगी कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया : कैंपस प्लेसमेंट के तहत पहले चरण में एक से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसमें कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाबेस, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, ड्यूश बैंक सहित 70 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया है. कई राउंड साक्षात्कार होने के बाद पहले दिन के आखिरी समय तक 579 छात्रों को ऑफर मिल गए थे. जिनमें से 523 छात्रों ने अपने पदों को स्वीकार कर लिया है.

हर छात्र चाहता है उसे मिले कैंपस प्लेसमेंट : आईआईटी कानपुर में प्रवेश लेने के बाद छात्र जहां बहुत अधिक मेहनत करके हर साल अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. वहीं अपने कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी सबसे पहले तमन्ना होती है. उन्हें कैंपस प्लेसमेंट ही मिल जाए. ऐसे में जब प्लेसमेंट की प्रक्रिया आईआईटी कानपुर में शुरू हुई है तो छात्रों के बीच प्रक्रिया को लेकर बहुत अधिक उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत 500 से अधिक छात्रों ने नामचीन कंपनियों में नौकरियों को स्वीकार किया है. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के तहत ही नौकरियां मिल जाएं.

कानपुर : आईआईटी कानपुर कैंपस के छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है. आईआईटी कानपुर में अब 2024- 25 सत्र की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 दिनों तक चलने वाले इस कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन (सोमवार) को 523 छात्रों को नौकरियां मिल गईं. इनमें से 199 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. वहीं 13 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के ऑफर मिल गए हैं. नौकरियों का ऑफर मिलते ही आईआईटी कानपुर के छात्राओं ने सबसे पहले नौकरी की जानकारी अपने माता-पिता से साझा की. छात्रों ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी.

15 दिसंबर तक चलेगी कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया : कैंपस प्लेसमेंट के तहत पहले चरण में एक से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसमें कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाबेस, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, ड्यूश बैंक सहित 70 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया है. कई राउंड साक्षात्कार होने के बाद पहले दिन के आखिरी समय तक 579 छात्रों को ऑफर मिल गए थे. जिनमें से 523 छात्रों ने अपने पदों को स्वीकार कर लिया है.

हर छात्र चाहता है उसे मिले कैंपस प्लेसमेंट : आईआईटी कानपुर में प्रवेश लेने के बाद छात्र जहां बहुत अधिक मेहनत करके हर साल अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. वहीं अपने कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी सबसे पहले तमन्ना होती है. उन्हें कैंपस प्लेसमेंट ही मिल जाए. ऐसे में जब प्लेसमेंट की प्रक्रिया आईआईटी कानपुर में शुरू हुई है तो छात्रों के बीच प्रक्रिया को लेकर बहुत अधिक उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत 500 से अधिक छात्रों ने नामचीन कंपनियों में नौकरियों को स्वीकार किया है. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के तहत ही नौकरियां मिल जाएं.

यह भी पढ़ें : IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट, गूगल माइक्रोसॉफ्ट समेत 350 कंपनियों के अफसरों ने लिया इंटरव्यू

यह भी पढ़ें : कैंपस प्लेसमेंट: 22 छात्रों को 1-1 करोड़ के जॉब ऑफर, 1475 को औसत 23 लाख के पैकेज - Campus Placement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.