लखनऊ : राजधानी में आए दिन ठगी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा ही एक और मामला शहर के नाका बाजार में देखने को मिला. मोबाइल व्यापारी का आरोप है कि जीएसटी चोरी की कहानी बनाकर युवक ने 25 लाख रुपये की डिमांड की. जिसके बाद व्यापारी ने नाका कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि व्यवसायी गणेश कुमार अग्रवाल और उनके बेटे शिवम अग्रवाल को पिछले तीन चार दिन से जीएसटी अधिकारी बनकर एक जालसाज का काल आया, जो जीएसटी चोरी का हवाला देकर 25 लाख की मांग कर रहा था. फोन कॉल आने पर दोनों काफी घबराए हुए थे. दोनों ने इसकी जानकारी लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा को दी. इसके बाद गुरुवार को इस संबंध में व्यापारी जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के पास पहुंचे. उन्हें जानकारी दी. धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दी. जेसीपी के आदेश के बाद नाका पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इंस्पेक्टर नाका के मुताबिक, शिवम आर्यनगर के रहने वाला है. उनके पिता की इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान की एजेंसी है. दोनों दुकान पर बैठते हैं. शिवम के मुताबिक, 21 अक्टूबर को उनके पास खुद को जीएसटी अधिकारी बताने वाले व्यक्ति का पहला फोन आया था. उसने कहा कि 25 लाख रुपये अगर दे दोगे तो कुछ नहीं होगा. छापेमारी की टीम भी खानापूर्ति करके चली आएगी. कुछ नहीं होगा. इसके बाद वह 23 और 24 अक्टूबर को भी फोन करके धमकाता रहा. धमकी से पूरा घर परेशान था. इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है.