ETV Bharat / state

Demanded Extortion From Drug Dealer : दवा व्यापारी ने उधार मांगा तो मिली पांच लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी, यहां दर्ज हुई रिपोर्ट

लखनऊ के एक दवा व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने (Demanded Extortion From Drug Dealer) का मामला राजधानी के अमीनाबाद थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित का रुपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है.

c
c
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:25 AM IST

लखनऊ : अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट के व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित चन्द्र मणि की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप एक व्यापारी पर है जिससे पीड़िता का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित के अनुसार प्लांट मेडिटरी एसोसिएट के उग्रसेन पांडेय ने करीब पांच लाख रुपये का उधार ले रखा है, जिसे लौटाने को तैयार नहीं है. चन्द्र मणि के अनुसार 22 जनवरी को उग्रसेन पांडेय मेडिसिन मार्केट आया था. इस दौरान उधार वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौज करने लगा. आरोप है कि उग्रसेन ने करीब पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है, मना करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.


पुलिस के मुताबिक रकाबगंज निवासी चन्द्र मणि दुबे की लाटूश रोड मेडिसिन मार्केट में एशिया पैसेफिक के नाम से फर्म है. बताया कि उग्रसेन पांडेय प्रोप्राइटर प्लांट मेडिटरी एसोसिएट एवं मेडिटी एसोसिएट के ऊपर उसका दो साल से 5 लाख 26 हजार 640 रुपये का पुराना लेनदेन है. कई बार मांगने पर भी पैसा वापस नहीं किया जा रहा है. रविवार की शाम चन्द्र मणि दुबे जब अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी उग्रसेन पांडेय दुकान के बाहर से जा रहा था तो पीड़ित ने रोककर अपने बकाया पैसे वापस मांगे तो उग्रसेन पांडेय ने गाली गलौज शुरू कर दी. कहा कि दिए पैसों को भूल जाओ अगर मेडिसिन मार्केट में बने रहना है तो मुझे 5 लाख रुपये दो नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उग्रसेन उसके साथ मारपीट करने लगा. यह देखकर आसपास के दवा विक्रेताओं ने उसे बचाया. पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कई दवा विक्रेताओं से करोड़ों रुपये हड़प रखे हैं.

इंस्पेक्टर अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह ने बताया कि मेडिसिन मार्केट के दवा व्यापारी से पांच लाख रुपये की की रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित का रुपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. पीड़ित के आरोप के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ : अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट के व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित चन्द्र मणि की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप एक व्यापारी पर है जिससे पीड़िता का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित के अनुसार प्लांट मेडिटरी एसोसिएट के उग्रसेन पांडेय ने करीब पांच लाख रुपये का उधार ले रखा है, जिसे लौटाने को तैयार नहीं है. चन्द्र मणि के अनुसार 22 जनवरी को उग्रसेन पांडेय मेडिसिन मार्केट आया था. इस दौरान उधार वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौज करने लगा. आरोप है कि उग्रसेन ने करीब पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है, मना करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.


पुलिस के मुताबिक रकाबगंज निवासी चन्द्र मणि दुबे की लाटूश रोड मेडिसिन मार्केट में एशिया पैसेफिक के नाम से फर्म है. बताया कि उग्रसेन पांडेय प्रोप्राइटर प्लांट मेडिटरी एसोसिएट एवं मेडिटी एसोसिएट के ऊपर उसका दो साल से 5 लाख 26 हजार 640 रुपये का पुराना लेनदेन है. कई बार मांगने पर भी पैसा वापस नहीं किया जा रहा है. रविवार की शाम चन्द्र मणि दुबे जब अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी उग्रसेन पांडेय दुकान के बाहर से जा रहा था तो पीड़ित ने रोककर अपने बकाया पैसे वापस मांगे तो उग्रसेन पांडेय ने गाली गलौज शुरू कर दी. कहा कि दिए पैसों को भूल जाओ अगर मेडिसिन मार्केट में बने रहना है तो मुझे 5 लाख रुपये दो नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उग्रसेन उसके साथ मारपीट करने लगा. यह देखकर आसपास के दवा विक्रेताओं ने उसे बचाया. पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कई दवा विक्रेताओं से करोड़ों रुपये हड़प रखे हैं.

इंस्पेक्टर अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह ने बताया कि मेडिसिन मार्केट के दवा व्यापारी से पांच लाख रुपये की की रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित का रुपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. पीड़ित के आरोप के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : मलबे में फंसे लोगों के लिए संकट मोचन साबित हुई एनडीआरफ, 14 की बचाई जान, अभी फंसे हैं तीन लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.