लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित जवाहर भवन-इंदिरा भवन परिसर में कई सरकारी विभाग हैं. परिसर में पिछले कई सालों से विभागों की कबाड़ गाड़ियां खड़ी हैं. इसकी वजह से परिसर की जगह तो घिरी हुई है. साथ ही परिसर में गंदगी भी फैली हुई है. इसको लेकर कर्मचारी महासंघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज संपत्ति अधिकारी को गाड़ियों को हटाने के लिए पत्र लिखा है.
कबाड़ गाड़ियों को हटाने के लिए अधिकारी को लिखा पत्र
जवाहर भवन-इंदिरा भवन की बहुमंजिला बिल्डिंग में करीब 65 सरकारी विभागों के कार्यालय हैं. इन विभागों में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संचालन किया जाता है. यहां पर हजारों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन इस बहुमंजिला बिल्डिंग में साफ-सफाई को लेकर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. परिसर में कई विभागों की कबाड़ गाड़ियां जगह घेरे हुए हैं. इससे यहां पर जगह की कमी और गंदगी की भरमार है. इन गाड़ियों को यहां से हटाने के लिए जवाहर भवन- इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की तरफ से कई बार पत्राचार किया जा चुका है. इसके बावजूद अभी तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है. संक्रमण काल में फैली गंदगी को लेकर कर्मचारी महासंघ ने नाराजगी जाहिर की है और राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि यहां से इन गाड़ियों को हटाया जाए, जिससे परिसर की सुंदरता बनी रहे.
अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बैठक
जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कई सरकारी विभागों की दर्जनों गाड़ियां यहां पर कबाड़ हो चुकी हैं. इससे परिसर में गंदगी बनी हुई है. इन गाड़ियों को हटाने और परिसर की जगह को खाली करने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है. इसके बावजूद अभी तक गाड़ियों को नहीं हटाया गया. कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने आज बैठक कर इन मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में चर्चा के बाद राज संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखा गया है.