ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग...पढ़िए खबर - Lucknow court news

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने के आरोपों को लेकर सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भव्या तिवारी ने आगामी 31 जनवरी के लिए थाना चिनहट से रिपोर्ट तलब की है.

ईटीवी भारत
ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग...
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:30 PM IST

लखनऊः भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने के आरोपों को लेकर सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भव्या तिवारी ने आगामी 31 जनवरी के लिए थाना चिनहट से रिपोर्ट तलब की है.



अदालत के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली यह अर्जी अधिवक्ता प्रमोद पांडेय ने दाखिल की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह 24 जनवरी को शाम को कुछ अपने मित्रों के साथ बैठकर राजनीतिक चर्चा कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट

इसी दौरान उन्होंने मोबाइल से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के फेसबुक पर किए गए प्रचार व भाषण को देखा. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मंच पर खड़े होकर एक सभा को सम्बोधित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता वोट मांगने आए तो उसको दस जूते मारो.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के ये राज परिवार ...फल-फूल रही नई पीढ़ी

उक्त वीडियो में भद्दी गाली का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया. अर्जी में यह भी आरोप लगाया गया है कि ओम प्रकाश राजभर का यह कृत्य सामाजिक समरसता व वैमनस्यता को फैलाने का एक सुनियोजित षड़यंत्र है जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके न केवल विवेचना कराई जाए बल्कि चुनाव आयोग को भी निर्देश दिया जाए कि ऐसे नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लग सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने के आरोपों को लेकर सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भव्या तिवारी ने आगामी 31 जनवरी के लिए थाना चिनहट से रिपोर्ट तलब की है.



अदालत के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली यह अर्जी अधिवक्ता प्रमोद पांडेय ने दाखिल की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह 24 जनवरी को शाम को कुछ अपने मित्रों के साथ बैठकर राजनीतिक चर्चा कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट

इसी दौरान उन्होंने मोबाइल से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के फेसबुक पर किए गए प्रचार व भाषण को देखा. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मंच पर खड़े होकर एक सभा को सम्बोधित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता वोट मांगने आए तो उसको दस जूते मारो.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के ये राज परिवार ...फल-फूल रही नई पीढ़ी

उक्त वीडियो में भद्दी गाली का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया. अर्जी में यह भी आरोप लगाया गया है कि ओम प्रकाश राजभर का यह कृत्य सामाजिक समरसता व वैमनस्यता को फैलाने का एक सुनियोजित षड़यंत्र है जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके न केवल विवेचना कराई जाए बल्कि चुनाव आयोग को भी निर्देश दिया जाए कि ऐसे नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लग सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.