ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ी गैजेट्स की मांग, बाजार में आया जबरदस्त उछाल

लॉकडाउन के बाद से वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे गैजेट्स की मांग भी बढ़ी है. वहीं बाजार में अछाल आने से दुकानदार भी उत्साहित हैं.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बढ़ी मांग.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बढ़ी मांग.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:07 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए संकट के बाद वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई को आगे बढ़ाने के चलते कंप्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज के लिए लोगों ने कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीदारी की और अपनी पढ़ाई व कामकाज को आगे बढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेज जारी होने की वजह से आने वाले दिनों में अभी और अधिक बिक्री की उम्मीद व्यापारियों में है.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बढ़ी मांग.

30 फीसद बढ़ी बिक्री, बाजार उत्साहित

राजधानी लखनऊ के कंप्यूटर मार्केट में बिक्री व बाजार की स्थिति के बारे में ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पता चला कि लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था शुरू हुई. इसके बाद कंप्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी उछाल आई और इसकी बिक्री करीब 30 फीसद बढ़ गई है. इससे व्यापारी भी उत्साहित हैं.

कम्प्यूटर लैपटॉप की डिमांड बरकरार

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कंप्यूटर व्यवसायी इकबाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की वजह से बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे हमारी बाजार और हमारा व्यवसाय पूरी तरह से उत्साहित है. लगातार कंप्यूटर और लैपटॉप की डिमांड आ रही है और बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आगे भी यही स्थिति रहेगी. लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने घरों में अपनी पढ़ाई या अपने काम धंधे से जुड़े हुए काम वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कर रहे हैं.

टैबलेट की भी बढ़ी मांग

कंप्यूटर व्यवसायी इकबाल बताते हैं कि जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसको लेकर पहले कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से अपना वर्क फ्रॉम होम करने की कोशिश की. इसके साथ ही बच्चे भी ऑनलाइन क्लासेस कर रहे थे, लेकिन मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने की वजह से आंखों में ज्यादा प्रेशर रहता है. इसके बाद लैपटॉप या फिर 8 इंच वाले टैबलेट को लोगों ने ज्यादा पसंद किया. ऐसे में टैबलेट की डिमांड भी लगातार बनी हुई है.

पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा पूजा का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हुई है. वह भी अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप पर तैयारी कर रही हैं. पहले उनके पास लैपटॉप नहीं था, लेकिन जो स्थितियां उत्पन्न हुईं उसको देखते हुए उन्होंने लैपटॉप खरीदा और अपनी पढ़ाई से संबंधित सारा काम अब ऑनलाइन माध्यम से कर रही हैं.

ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर जैसे गैजेट्स की बिक्री करने वाली एक ऑनलाइन कंपनी के प्रतिनिधि मनीष सलूजा ने फोन पर बताया कि अनलॉक के बाद से जब कूरियर सर्विसेज शुरू हुईं तो अचानक से गैजेट की डिमांड बढ़ी. इसमें मुख्य रुप से टैबलेट, मोबाइल फोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप की बिक्री बढ़ी है.

15 फीसद के आसपास ऑनलाइन हुई बिक्री

अनुमान के मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में इस बार करीब 15 फीसद की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हुई है. मनीष सलूजा कहते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से जो ग्राहक खरीदारी करते हैं बड़े गैजेट्स कम पसंद करते हैं. फिर भी 15 फीसद के आसपास हम लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप की डिलीवरी की है. तमाम लोग ऑफलाइन यानी बाजार से खरीदारी करना भी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी और सर्विस आदि के बारे में भी वह निश्चिंत होकर लोकल बाजार से सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. बावजूद इसके जबसे ऑनलाइन क्लासेस और वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है, तब से ऑनलाइन माध्यम से करीब 15 फीसद गैजेट्स की बिक्री बढ़ी है.

लखनऊ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सक्सेना ने बताया कि कंप्यूटर बाजार काफी उत्साहित है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बिक्री में काफी उछाल आया है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज की वजह से लगातार बिक्री बढ़ रही है और आगे भी आने वाले दिनों में यह क्रम चलता रहेगा. दुकानदारों के सामने एक अवसर के रूप में यह समय है. लोग इस कोरोना वायरस के संकट काल में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई और अपने कामकाज पूरे कर रहे हैं. इसके लिए सबसे जरूरी कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीदारी खूब हुई है. कम्प्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी उछाल आया है. इससे सारे उद्यमी खुश हैं. आने वाले समय में और अधिक रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है.

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए संकट के बाद वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई को आगे बढ़ाने के चलते कंप्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज के लिए लोगों ने कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीदारी की और अपनी पढ़ाई व कामकाज को आगे बढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेज जारी होने की वजह से आने वाले दिनों में अभी और अधिक बिक्री की उम्मीद व्यापारियों में है.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बढ़ी मांग.

30 फीसद बढ़ी बिक्री, बाजार उत्साहित

राजधानी लखनऊ के कंप्यूटर मार्केट में बिक्री व बाजार की स्थिति के बारे में ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पता चला कि लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था शुरू हुई. इसके बाद कंप्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी उछाल आई और इसकी बिक्री करीब 30 फीसद बढ़ गई है. इससे व्यापारी भी उत्साहित हैं.

कम्प्यूटर लैपटॉप की डिमांड बरकरार

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कंप्यूटर व्यवसायी इकबाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की वजह से बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे हमारी बाजार और हमारा व्यवसाय पूरी तरह से उत्साहित है. लगातार कंप्यूटर और लैपटॉप की डिमांड आ रही है और बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आगे भी यही स्थिति रहेगी. लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने घरों में अपनी पढ़ाई या अपने काम धंधे से जुड़े हुए काम वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कर रहे हैं.

टैबलेट की भी बढ़ी मांग

कंप्यूटर व्यवसायी इकबाल बताते हैं कि जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसको लेकर पहले कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से अपना वर्क फ्रॉम होम करने की कोशिश की. इसके साथ ही बच्चे भी ऑनलाइन क्लासेस कर रहे थे, लेकिन मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने की वजह से आंखों में ज्यादा प्रेशर रहता है. इसके बाद लैपटॉप या फिर 8 इंच वाले टैबलेट को लोगों ने ज्यादा पसंद किया. ऐसे में टैबलेट की डिमांड भी लगातार बनी हुई है.

पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा पूजा का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हुई है. वह भी अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप पर तैयारी कर रही हैं. पहले उनके पास लैपटॉप नहीं था, लेकिन जो स्थितियां उत्पन्न हुईं उसको देखते हुए उन्होंने लैपटॉप खरीदा और अपनी पढ़ाई से संबंधित सारा काम अब ऑनलाइन माध्यम से कर रही हैं.

ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर जैसे गैजेट्स की बिक्री करने वाली एक ऑनलाइन कंपनी के प्रतिनिधि मनीष सलूजा ने फोन पर बताया कि अनलॉक के बाद से जब कूरियर सर्विसेज शुरू हुईं तो अचानक से गैजेट की डिमांड बढ़ी. इसमें मुख्य रुप से टैबलेट, मोबाइल फोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप की बिक्री बढ़ी है.

15 फीसद के आसपास ऑनलाइन हुई बिक्री

अनुमान के मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में इस बार करीब 15 फीसद की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हुई है. मनीष सलूजा कहते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से जो ग्राहक खरीदारी करते हैं बड़े गैजेट्स कम पसंद करते हैं. फिर भी 15 फीसद के आसपास हम लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप की डिलीवरी की है. तमाम लोग ऑफलाइन यानी बाजार से खरीदारी करना भी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी और सर्विस आदि के बारे में भी वह निश्चिंत होकर लोकल बाजार से सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. बावजूद इसके जबसे ऑनलाइन क्लासेस और वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है, तब से ऑनलाइन माध्यम से करीब 15 फीसद गैजेट्स की बिक्री बढ़ी है.

लखनऊ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सक्सेना ने बताया कि कंप्यूटर बाजार काफी उत्साहित है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बिक्री में काफी उछाल आया है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज की वजह से लगातार बिक्री बढ़ रही है और आगे भी आने वाले दिनों में यह क्रम चलता रहेगा. दुकानदारों के सामने एक अवसर के रूप में यह समय है. लोग इस कोरोना वायरस के संकट काल में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई और अपने कामकाज पूरे कर रहे हैं. इसके लिए सबसे जरूरी कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीदारी खूब हुई है. कम्प्यूटर और लैपटॉप की बिक्री में काफी उछाल आया है. इससे सारे उद्यमी खुश हैं. आने वाले समय में और अधिक रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.