रामपुर: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब रामपुर के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया गया तो वहां ऐसे लोगों की लंबी फेहरिस्त मिली. जिन्होंने पात्र होने के बावजूद आवास के लिए अप्लाई तो किया था. लेकिन पात्र होने के बावजूद उनको इस योजना के तहत मकान नहीं गए. बल्कि उनसे मकान दिए जाने के नाम पर पैसा भी मांगा गया.
रामपुर की नगर पंचायत मसवासी में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत जानी. वहां की स्थिति बहुत खराब थी. गरीब यहां आज भी छप्पर में रहने को मजबूर हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना में चुने जाने के लिए घूस की रकम भी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी पात्र की लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.
जिलाधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने माना कि यह संभव है कि घोटालेबाजों की सरकारी रिकॉर्ड तक पहुंच हो और वह पात्रों के नाम की जानकारी पा जाते हो. जिसके द्वारा वह गरीबों से पैसा आने की पूर्व सूचना देकर अवैध वसूली कर लेता हो. जिलाधिकारी ने गरीबों से भी अपील की के किसी भी दशा में वह किसी को पैसा आदि नहीं दें.
आवास से महरूम एक युवक राजू दिवाकर से बताया कि हमने कॉलोनी अप्लाई की थी. लेकिन हमसे पैसे मांगे गए. कहा गया कि आपकी कॉलोनी जल्दी आ जाएगी, लेकिन अभी तक कॉलोनी हमारी नहीं आई है. वहीं एक महिला कुंता देवी ने बताया कि अगर यह घर गिर जाएगा तो हम दब जाएंगे. खेती किसानी का काम कर रहे हैं और खा रहे हैं. एक अन्य महिला प्रीति ने कहा कि हम छप्पर में रहते हैं और यह भी बारिश में टपकता है. हमसे पैसे मांगे थे. हमने उधार लेकर 5000 रुपये दिए थे, लेकिन अभी तक हमारी कॉलोनी नहीं आई है.
इस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि रामपुर में जिन लोगों के आवास सैंक्शन हुए हैं, वह 23319 हैं. उसमें से हमने 7726 आवास पूर्ण कर लिए हैं. 9937 लोगों की पहली किस्त जारी हो गई है. आवास के नाम पर पैसा लेने या गड़बड़ी करने की शिकायतों की जांच कराकर इस पर कार्रवाई भी की गई हैं. हमने कई बार डूडा ऑफिस की जांच भी की है. अगर ऐसी कोई शिकायत है तो मैं स्वयं उसे देखूंगा. आवास के नाम पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो मैं उसमे जो भी संबंधित होगा में उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी को कोई डाउट है, तो वह सीधे मेरे ऑफिस में आकर मुझसे मिले. मैं सभी से मिलता हूं और सभी लोगों की सूची हमारे पास है. सभी लोग धैर्य रखें.