लखनऊ: विधान परिषद में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जालौन और मथुरा में ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसल को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की. सदस्यों ने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन सभी को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए.
मथुरा और जालौन जिले में 3 दिन पहले ओलावृष्टि से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने मथुरा जिले में और रमा निरंजन ने जालौन जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की है. दोनों सदस्य विधान परिषद में बैनर लेकर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: बिजनौर: CJM कोर्ट में चली गोली, एक की मौत, सिपाही घायल
दोनों सदस्यों का कहना है कि उनके जिले में किसानों की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. सरकारी मशीनरी इस मामले में उदासीन बनी हुई है. अब तक किसानों की फसलों का सर्वे भी नहीं किया गया है और न ही उन्हें मुआवजा दिए जाने की कोई कार्रवाई की जा रही है.
तीन दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए.
-संजय लाठर, विधान परिषद सदस्यकिसानों को ओलावृष्टि से बड़ा नुकसान हुआ है. 50 हजार रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जाए.
-रमा निरंजन, विधान परिषद सदस्य