लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में आज गांधी संकल्प यात्रा निकालकर बीजेपी के अभियान को आगे बढ़ाया. गांधी जयंती के अवसर पर वह हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और गांधी संकल्प यात्रा निकालते हुए उन्होंने हुसैनगंज चौराहे स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की.
रक्षा मंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर पार्टी के सभी सांसदों को गांधी संकल्प यात्रा निकालने का आह्वान किया है. अगर कोई सरकार गांधी के सपनों को साकार करने का काम कर रही है तो वह नरेंद्र मोदी सरकार है. हम गांधी जी के विचारों को लेकर आगे बढ़ा रहे हैं और स्वच्छता सहित तमाम अन्य विषयों को लेकर हम काम कर रहे हैं. गांधी जी के सपनों को साकार करना और विकास को धरातल तक पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है. हम उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - गांधी जयंती विशेष: काशी में दिया स्वच्छता का पहला संदेश, जानें क्या है वजह..
इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे और पदयात्रा में साथ-साथ चले.