लखनऊ : बंगला बाजार की ओर से एयरपोर्ट जाना और वहां से वापस बंगला बाजार की ओर आना शुक्रवार से आसान हो जाएगा. रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath singh) तैयार रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण शुक्रवार शाम को करेंगे. इस ओवर ब्रिज के बनने से सबसे ज्यादा फायदा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जाकर उड़ान पकड़ने वाले लोगों को होगा.
बता दें, पिछले करीब दो साल से इस बहुप्रताक्षित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा था. बंगला बाजार क्षेत्र और उस ओर से आवागमन करने वाले लोग इस ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस रेलवे उपरगामी सेतु के खुलने से इस क्षेत्र के साथ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को इस पुल का लोकार्पण करने लखनऊ पहुंच रहे हैं.
सरकार के मीडिया विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री 2 दिसंबर को शाम 5:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे बंगला बाजार के लिए प्रस्थान करेंगे और बिजनौर मार्ग पर रेलवे लाइन के ऊपर नवनिर्मित ओवर ब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह 8:30 बजे आवास से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 9:00 बजे बेंगलूरू के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी के रमित शर्मा व तरुण गाबा समेत 6 IPS केंद्र में IG के पद पर हुए इम्पेनल, इन पर नहीं लग सकी मुहर