ETV Bharat / state

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन - मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh in Lucknow) आज (17 जुलाई) को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:35 AM IST

लखनऊ: जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर (Inauguration of Jankipuram Trauma Center) में मंगलवार से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. सोमवार शाम करीब 4 बजे लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन (Defense Minister Rajnath Singh in Lucknow) करेंगे. ट्रॉमा में पहले ओपीडी शुरू होगी. साथ ही फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में 50 बेड हॉस्पिटल का शिलान्यास भी किया जाएगा.

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन
लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे



मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार में 10 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है. बेड से लेकर दूसरे संसाधन जुटाए जा रहे हैं. ट्रॉमा सेंटर में अभी पहले चरण में ओपीडी शुरू होगी. इसके लिए एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हुई है. सीएमओ के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे महर्षि कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण व फैजुल्लागंज दाऊदनगर में 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास होगा.


बर्बाद हो रहीं बीसीजी वैक्सीन: जिले में टीबी रोग की रोकथाम के लिए लगने वाली बीसीजी वैक्सीन की बर्बादी करीब 50 फीसदी तक है. वहीं, पोलियो से बचाव को लेकर वैक्सीन एफआईपीवी और खसरा से बचाने वाले मीजल्स रुबेला वैक्सीन की बर्बादी का आंकड़ा 10 फीसदी है. जिले के वैक्सीन प्रभारी डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि टीबी रोग वाली बीसीजी बेक्सीन की वायल खुलने के बाद उसी दिन प्रयोग किया जा सकता है.

इसकी वजह से इस वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा करीब 50 फीसदी तक होती है. वहीं, पोलियो वैक्सीन की वायल खुलने के 28 दिनों तक इसका उपयोग किया जा सकता है. लेकिन इसकी एक्सपायरी तारीख खत्म न हुई हो. इसकी वजह से इस वैक्सीन की बर्बादी बहुत कम लगभग 10 फीसदी तक ही होती है. इसके अलावा खसरा से बचाव के लिए मीजल्स रुबेला वैक्सीन की बर्बादी भी करीब 10 फीसदी होती है. डॉ. केडी के मुताबिक अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि हर वैक्सीन की बर्बादी कम से कम करें.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

लखनऊ: जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर (Inauguration of Jankipuram Trauma Center) में मंगलवार से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. सोमवार शाम करीब 4 बजे लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन (Defense Minister Rajnath Singh in Lucknow) करेंगे. ट्रॉमा में पहले ओपीडी शुरू होगी. साथ ही फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में 50 बेड हॉस्पिटल का शिलान्यास भी किया जाएगा.

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन
लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे



मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार में 10 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है. बेड से लेकर दूसरे संसाधन जुटाए जा रहे हैं. ट्रॉमा सेंटर में अभी पहले चरण में ओपीडी शुरू होगी. इसके लिए एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हुई है. सीएमओ के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे महर्षि कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण व फैजुल्लागंज दाऊदनगर में 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास होगा.


बर्बाद हो रहीं बीसीजी वैक्सीन: जिले में टीबी रोग की रोकथाम के लिए लगने वाली बीसीजी वैक्सीन की बर्बादी करीब 50 फीसदी तक है. वहीं, पोलियो से बचाव को लेकर वैक्सीन एफआईपीवी और खसरा से बचाने वाले मीजल्स रुबेला वैक्सीन की बर्बादी का आंकड़ा 10 फीसदी है. जिले के वैक्सीन प्रभारी डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि टीबी रोग वाली बीसीजी बेक्सीन की वायल खुलने के बाद उसी दिन प्रयोग किया जा सकता है.

इसकी वजह से इस वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा करीब 50 फीसदी तक होती है. वहीं, पोलियो वैक्सीन की वायल खुलने के 28 दिनों तक इसका उपयोग किया जा सकता है. लेकिन इसकी एक्सपायरी तारीख खत्म न हुई हो. इसकी वजह से इस वैक्सीन की बर्बादी बहुत कम लगभग 10 फीसदी तक ही होती है. इसके अलावा खसरा से बचाव के लिए मीजल्स रुबेला वैक्सीन की बर्बादी भी करीब 10 फीसदी होती है. डॉ. केडी के मुताबिक अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि हर वैक्सीन की बर्बादी कम से कम करें.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.