लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ दौरे में शनिवार रात कुछ प्रमुख व्यापारियों और कारोबारियों के साथ बैठक कर संवाद किया. बैठक में उन्होंने लखनऊ के विकास के संबंध में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ से एक बड़ी एजुकेशनल यूनिट लखनऊ आएगी.
यहां एक बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया व क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा मौजूद रहे. रक्षामंत्री ने इससे पहले दोपहर को जानकीपुरम में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
बैठक में जीडी गोयनका ग्रुप से सर्वेश गोयल, बीबीडी ग्रुप से विराज दास, वीआर हुंडई से सुरेश अग्रवाल, पीटीसी इंडस्ट्रीज से सचिन अग्रवाल, प्रेजीडेंसी इन से विक्रम आहूजा, आनंदी वाटर पार्क से पंकज अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. भारत दुबे, डॉ. संदीप कुमार शामिल रहे.
वहीं, व्यापार संघ के नेताओं में अभिषेक खरे अंशु, संदीप बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्रा और संजय गुप्ता मौजूद रहे. चिकन, सर्राफा व्यवसायियों व मेडिकल एसोसिएशन के व्यापारियों ने रक्षामंत्री के सहयोग के लिए उनका आभार जताया. विभिन्न उद्योगपतियों ने व्यापार को बढ़ाने के संबंध में सुझाव पेश किए.
इस पर अमल के लिए रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि जल्द ही चंडीगढ़ से शिक्षा जगत की यूनिट लखनऊ में आएगी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आशा है कि लखनऊ में बनाए गए ओवरब्रिज से लखनऊ की जनता को जाम से काफी राहत मिली होगी. रिंग रोड बन जाने से लखनऊ में विकास कार्य को और गति मिलेगी. इस दौरान नो वेंडिग जोन और अतिक्रमण संबंधी समस्याओं को भी व्यापारियों ने रक्षामंत्री के सामने रखा.
यह भी पढ़ें- बुलडोजर का खौफ: इस शख्स ने CM योगी को लिखा खत, कहा- तोड़ दीजिए मेरा मकान
इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षामंत्री के सहयोग से लखनऊ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. व्यापारियों ने जो भी सुझाव दिए हैं, उसको हम लिखित में उनके समक्ष रखेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप