लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 11:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से दिलकुशा आवास पर जाएंगे. उनके आवास पर ही 12 बजे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दोपहर दो बजे एकल अभियान के अंतर्गत परिवर्तन कुंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कानपुर रोड पर पहुंचेंगे. अपने एक दिवसीय प्रवास के बाद रक्षामंत्री शाम को 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.