लखनऊ: लखनऊ के सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ (MP Rajnath Singh in Lucknow) पहुंचेंगे. इस दौरान कुछ व्यक्तिगत कार्यक्रमों के अतिरिक्त सोमवार 17 जुलाई को राजनाथ सिंह आईआईएम मोड़ पर बनाए गए ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इसकी वजह से सीतापुर रोड से गुजरने वाले लोगों को भविष्य में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
लखनऊ में सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस 1 किलोमीटर पुल की वजह से जानकीपुरम की ओर जाने वाले लोगों को भिठौली क्रॉसिंग पर भी अपेक्षाकृत कम जाम का सामना करना पड़ेगा. पिछले करीब 15 दिन से पुल पूरी तरह से तैयार है. इसको लोकार्पण के लिए रक्षा मंत्री का इंतजार करना पड़ रहा था. आखिरकार रक्षा मंत्री के आने का कार्यक्रम तय हो गया है. इसके बाद अब यह पुल 17 जुलाई को शाम को खुल जाएगा.
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम 5:30 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा. अगले दिन 16 जुलाई, रविवार को सुबह 11:30 बजे निराला नगर में आठ नंबर चौराहे के पास पार्क में स्थापित ओपन जिम का अवलोकन करेंगे. इसके उपरांत निराला नगर आवासीय जनकल्याण समिति के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी में बाढ़, 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
अगले दिन 17 जुलाई सोमवार शाम 4 बजे आईआईएम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आईआईएम तिराहे से सीतापुर रोड पर बनकर तैयार ओवरब्रिज को जनता को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 6:30 दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी, FIR दर्ज