लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को डिफेंस का केंद्र बिंदु बनाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाओं को देखते हुए लैंड बैंक बनाने के लिए हमने प्रयास शुरू कर दिए हैं. हमारे पास लैंड बैंक के रूप में 25000 एकड़ भूमि मौजूद है. जो डिफेंस कॉरिडोर नोट के आसपास स्थित है.
प्रधानमंत्री और एचएल को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास 2017 में सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाई. हम एचएएल के दो विमानों को उड़ाने की कार्रवाई पहली बार शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री और एचएल को बधाई देते है. लखनऊ, बरेली, लखनऊ-आगरा और लखनऊ-वाराणसी के लिए हम लोग इन विमानों का इस्तेमाल करेंगे. एचएएल के साथ सरकार एमओयू साइन कर रही है. जब हम सरकार में आए थे तो सिर्फ दो एयरपोर्ट फंक्शन में थे, लेकिन अब छह एयरपोर्ट फंक्शनल हैं और हम 11 एयरपोर्ट्स बना रहे हैं. लखनऊ, वाराणसी में युद्ध स्तर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य शुरू हुआ है. सभी नए 11 एयरपोर्ट को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ेंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में हमने नया कार्य शुरू किया है. लैंड एक्यूजेसन की कार्रवाई शुरू की है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह तो हम डिफेंस एक्सपो में ही बताएंगे की कुल कितने एमओयू साइन हुए हैं. मैं इस डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं. देश को रक्षा उत्पादन में आगे बढ़ाने के साथ ही उत्तर प्रदेश रक्षा का मुख्य केंद्र बिंदु बने इसके लिए हम प्रयासरत हैं.