ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यालय में मनाया गया दीपोत्सव, सुनील बंसल ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद - deepotsav in lucknow

यूपी के अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ. इसको लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. ऐतिहासिक पल के मौके पर राजधानी का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय दुल्हन की तरह सजाया गया. दीपों और झालरों से पूरा बीजेपी कार्यालय रोशन दिखाई दिया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सुनील बंसल भी मौजूद थे.

etv bharat
दीपोत्सव.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:02 AM IST

लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में उत्साह मनाया गया. 500 साल बाद इस ऐतिहासिक पल को हर कोई यादगार बनाना चाहता है. इसी सिलसिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय में भी दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सुनील बंसल भी मौजूद थे.

सुनील बंसल ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सुनील बंसल ने कहा कि आज पूरा देश दिवाली मना रहा है. 500 साल बाद यह मौका आया है. इस लमहे को भारत का हर नागरिक यादगार बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी के लिए यह गौरव की बात है.

राजधानी में हुए कई कार्यक्रम
अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर राजधानी में भी कई कार्यक्रम हुए. सुबह मनकामेश्वर मंदिर में दीपोत्सव और प्रभातफेरी निकाली गई. वहीं शहर के 111 चौराहों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया. इन चौराहों पर भगवा रंग और तिरंगे की झालर लगाई गई.

सीएम योगी ने भी मनाया था दीपोत्सव
बता दें मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर दीपोत्सव बनाया था. इस मौके पर उनके सरकारी आवास को भी दुल्हन की तरह सजाया गया. उन्होंने कहा कि यह सब के लिए गौरव की बात है.

लखनऊ में नागा संन्यासियों ने दीपोत्सव का किया आयोजन
श्रीराम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर सती माता सप्त ऋषि आश्रम में सामूहिक रूप से नागा संन्यासियों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया. संत समाज का एक हिस्सा नागा साधुओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. साधुओं ने दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया. नागा साधुओं द्वारा सप्त ऋषि आश्रम ट्रस्ट में 1008 दीपक प्रज्वलित किए गए. सती माता सप्त ऋषि आश्रम का पुराना इतिहास नागा साधु ने बताया कि 200 वर्ष पहले एक महिला यहां आकर सती हुई थी, जिसके बाद से यहां पर आकर जो भी सच्चे मन से सती माता से फरियाद करता है, वह फरियादी कभी खाली हाथ नहीं जाता.

लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में उत्साह मनाया गया. 500 साल बाद इस ऐतिहासिक पल को हर कोई यादगार बनाना चाहता है. इसी सिलसिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय में भी दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सुनील बंसल भी मौजूद थे.

सुनील बंसल ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सुनील बंसल ने कहा कि आज पूरा देश दिवाली मना रहा है. 500 साल बाद यह मौका आया है. इस लमहे को भारत का हर नागरिक यादगार बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी के लिए यह गौरव की बात है.

राजधानी में हुए कई कार्यक्रम
अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर राजधानी में भी कई कार्यक्रम हुए. सुबह मनकामेश्वर मंदिर में दीपोत्सव और प्रभातफेरी निकाली गई. वहीं शहर के 111 चौराहों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया. इन चौराहों पर भगवा रंग और तिरंगे की झालर लगाई गई.

सीएम योगी ने भी मनाया था दीपोत्सव
बता दें मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर दीपोत्सव बनाया था. इस मौके पर उनके सरकारी आवास को भी दुल्हन की तरह सजाया गया. उन्होंने कहा कि यह सब के लिए गौरव की बात है.

लखनऊ में नागा संन्यासियों ने दीपोत्सव का किया आयोजन
श्रीराम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर सती माता सप्त ऋषि आश्रम में सामूहिक रूप से नागा संन्यासियों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया. संत समाज का एक हिस्सा नागा साधुओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. साधुओं ने दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया. नागा साधुओं द्वारा सप्त ऋषि आश्रम ट्रस्ट में 1008 दीपक प्रज्वलित किए गए. सती माता सप्त ऋषि आश्रम का पुराना इतिहास नागा साधु ने बताया कि 200 वर्ष पहले एक महिला यहां आकर सती हुई थी, जिसके बाद से यहां पर आकर जो भी सच्चे मन से सती माता से फरियाद करता है, वह फरियादी कभी खाली हाथ नहीं जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.