लखनऊ: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपना 34वां जन्मदिन एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मनाया. यहां उन्होंने शीरोज कैफे में एसिड अटैक सरवाइवर्स के साथ केक काटा. 10 जनवरी को दीपिका की फिल्म 'छपाक' रिलीज होनी है, इसमें वह एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी का रोल प्ले कर रही हैं. इस दौरान दीपिका से साथ फिल्म अभिनेता और उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद रहे. दरअसल दीपिका अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में लखनऊ आई थीं.
लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है 'छपाक'
एसिड अटैक सरवाइवर्स पर लखनऊ के गोमती नगर इलाके में चल रहे शीरोज हैंग आउट कैफे में दीपिका और रणवीर सिंह शीरोज पहुंचे तो माहौल में गर्माहट आ गई. दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए शीरोज पहुंची थी. दीपिका की यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर्स की जिंदगी पर है, जिनके लिए एक हादसा जिंदगी की दिशा बदल देता है. 'छपाक' एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.
इसे भी पढ़ें- Exclusive Interview: 'छपाक' पर यह सोचती हैं मेघना गुलजार
इस फिल्म से काफी प्रभावि होंगे लोग
शीरोज आई दीपिका पादुकोण यहां पर एसिड अटैक सरवाइवर्स के साथ अपना बर्थडे भी मनाया. इसके अलावा वह मीडिया से भी मुखातिब हुई. प्रेसवार्ता में दीपिका ने तमाम सवालों के जवाब दिए. फिल्म के बारे में दीपिका ने बताया कि मुझे लगता है कि लोग इस फिल्म से काफी प्रभावित होंगे और समझेंगे कि तेजाब एक लड़की का सिर्फ चेहरा ही नहीं उसकी जिंदगी बदल सकता है. 2 हफ्ते पहले तक मैं सिर्फ उम्मीद कर रही थी कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी पर अब मैं कॉन्फिडेंट हूं कि लोग इस फिल्म और फिल्म की कहानी को जरूर समझेंगे.
शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे यह मेरी कहानी है
फिल्म के शूटिंग के दौरान हुए अनुभव के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा कि मैंने जब अपने आपको शीशे में देखा तो शूटिंग के दौरान ऐसा लगा कि जैसे मैं यह खुद हूं और यह मेरी ही कहानी है. तब मुझे एहसास हुआ कि ऐसे जिंदगी भर जीना कितना मुश्किल है. एसिड अटैक सरवाइवर्स के द्वारा चलाए जा रहे कैफे को हटाने को लेकर पिछले दिनों काफी राजनीति भी हुई थी. इस सवाल पर दीपिका ने कहा कि मैं हमेशा इसका सपोर्ट करूंगी और कभी नहीं चाहूंगी कि इतने अच्छे कॉज के लिए शुरू हुआ यह काम बंद हो या इसे हटाया जाए.
इसे भी पढ़ें- 'छपाक' में लगा रणवीर का पैसा, दीपिका ने दिया यह जवाब
समाज नजरिया बदलने की कोशिश करना चाहती थी
प्रमोशन के साथ-साथ फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी प्रेस वार्ता में उपस्थित थी. उन्होंने मीडिया के साथ 2017 के एसिड पीड़ितों की रिपोर्ट भी साझा की और उस पर बात की. मेघना ने कहा कि इस फिल्म के जरिए मैं किसी इंडिविजुअल को ही नहीं बल्कि पूरे समाज में एसिड अटैक के प्रति एक नजरिया बदलने की कोशिश करना चाहती थी. मैंने इस फिल्म में काम किया है.
ऐसे किरदार आपको जमीन से जुड़े रहने को प्रेरित करते हैं
इस अवसर पर दीपिका के सपोर्टिंग रोल में नजर आए एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया कि मैं इस फिल्म में आलोक दीक्षित का किरदार निभा रहा हूं. मैं इनसे काफी प्रभावित हूं, मुझे लगता है कि ऐसे किरदार आपको जमीन से जुड़े रहने की ओर प्रेरित करते हैं. मैं आगे भी ऐसे ही किरदार निभाते रहना चाहता हूं.
लखनवी खाना खाकर ही जाती हूं
लखनऊ आने के सवाल पर दीपिका ने बताया कि मैं तीन बार आ चुकी हूं, लेकिन कभी लखनऊ घूमने का मौका नहीं मिला. मुझे इस बात कि खुशी जरूर है कि मैंने यहां का खाना खाया हुआ है, लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते शहर को घूमना चाहती हूं. मैं जानती हूं कि यहां पर काफी कुछ देखने लायक है. मैं एक बार कोशिश जरूर करूंगी कि यहां पर एक आम लड़की बनकर इस शहर को घूम सकूं.
इसे भी पढ़ें- 'छपाक' टीम के साथ दीपिका का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन