लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ के पूर्व महामंत्री व एनएसयूआई के दिवंगत नेताओं की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर छात्र संघ भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसयूआई के छात्र नेताओं के अलावा अन्य छात्र संगठन के छात्र नेता भी मौजूद रहें.
विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री व एनएसयूआई के दिवंगत नेता विनोद त्रिपाठी और पूर्व छात्र नेता गौरव सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि दोनों छात्र नेता सामान्य परिवार से निकलकर छात्र संघ व प्रदेश की राजनीति में एक अलग जगह बनाई थी.
पूर्व छात्र संघ के महामंत्री अनिल सिंह वीरू ने दोनों छात्र नेताओं को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा विद्यार्थियों के हितों के लिए लड़ते रहें. एनएसयूआई के छात्र नेता लालू कनौजिया ने कहा कि दोनों छात्र नेताओं का संघर्ष आज भी छात्रों के लिए प्रेरणा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शुभम मिश्रा ने विनोद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी मूर्ति की स्थापना की मांग की. जिस पर सभी छात्र संगठनों ने सहमति जताई. इस अवसर पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मोहित पांडेय, विनोद तिवारी ,अप्पू, मुकेश मिश्र, सचिन शुक्ल, विशाल सिंह, आयुष चौहान, विवेक यादव, राम त्रिपाठी व तमाम छात्र मौजूद रहें.