लखनऊ : हॉर्न व लाउडस्पीकरों का शोर शहर के लोगों का सुकून छीन रहा है. चार पहिया व दोपहिया वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न व मल्टी-ट्यून हॉर्न खतरनाक हैं. जो शहर में चारों ओर सड़क और गलियों में निकलते समय शोर से लोगों को दिमागी तौर पर बीमार बना रहे हैं. मानव कान 20 Hz से 20000 Hz तक सुनने के सक्षम हैं. वर्तमान में शहर के शोर और ईयरफोन इस तय दायरे को पार कर रखा है.
सिविल अस्पताल की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. चारू तिवारी (ENT Specialist of Civil Hospital Dr. Charu Tiwari) ने कहा कि मौजूदा समय में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. गाड़ियों के साउंड काफी ज्यादा तेज होते हैं. आप घर में हो या दफ्तर में हर जगह शोर है, वह भी मानक से अधिक. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttar Pradesh Pollution Control Board) ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में ध्वनि प्रदूषण मानकों से अधिक पाया गया है. लगातार शोर में रहने से सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है. तनाव बढ़ने लगता और स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है. 15 से 50 साल की उम्र के लोगों में यह दिक्कत इस समय ज्यादा हो रही है. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते लंबे समय तक बच्चे भी ईयर फोन का इस्तेमाल करने लगे थे. ओपीडी में रोजाना 4 से 5 के ऐसे आते हैं जो बहरेपन के शिकार हुए हैं जिसके पीछे का कारण ध्वनि प्रदूषण है.
हॉर्न लाउडस्पीकरों और ईयरफोन से कम हो रही सुनने की क्षमता, बहरेपन का शिकार हो रहे युवा - Deafness caused
हॉर्न व लाउडस्पीकरों का शोर शहर के लोगों का सुकून छीन रहा है. चार पहिया व दोपहिया वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न व मल्टी-ट्यून हॉर्न खतरनाक हैं. जो शहर में चारों ओर सड़क और गलियों में निकलते समय शोर से लोगों को दिमागी तौर पर बीमार बना रहे हैं. मानव कान 20 Hz से 20000 Hz तक सुनने के सक्षम हैं.
लखनऊ : हॉर्न व लाउडस्पीकरों का शोर शहर के लोगों का सुकून छीन रहा है. चार पहिया व दोपहिया वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न व मल्टी-ट्यून हॉर्न खतरनाक हैं. जो शहर में चारों ओर सड़क और गलियों में निकलते समय शोर से लोगों को दिमागी तौर पर बीमार बना रहे हैं. मानव कान 20 Hz से 20000 Hz तक सुनने के सक्षम हैं. वर्तमान में शहर के शोर और ईयरफोन इस तय दायरे को पार कर रखा है.
सिविल अस्पताल की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. चारू तिवारी (ENT Specialist of Civil Hospital Dr. Charu Tiwari) ने कहा कि मौजूदा समय में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. गाड़ियों के साउंड काफी ज्यादा तेज होते हैं. आप घर में हो या दफ्तर में हर जगह शोर है, वह भी मानक से अधिक. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttar Pradesh Pollution Control Board) ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में ध्वनि प्रदूषण मानकों से अधिक पाया गया है. लगातार शोर में रहने से सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है. तनाव बढ़ने लगता और स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है. 15 से 50 साल की उम्र के लोगों में यह दिक्कत इस समय ज्यादा हो रही है. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते लंबे समय तक बच्चे भी ईयर फोन का इस्तेमाल करने लगे थे. ओपीडी में रोजाना 4 से 5 के ऐसे आते हैं जो बहरेपन के शिकार हुए हैं जिसके पीछे का कारण ध्वनि प्रदूषण है.