ETV Bharat / state

यूपी टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़-फोड़ - Ghazipur police station in charge Manoj Kumar Mishra

लखनऊ के सेक्टर 16 में इंदिरा नगर में उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कर्मचारियों पर 20 से अधिक अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने एसोसिएशन अध्यक्ष के ऑफिस और बाहर खड़ी लोडिंग की गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की और फरार हो गए.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:27 AM IST

लखनऊः जिले के सेक्टर 16 इंदिरा नगर में स्थित उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. मंगलवार की रात को उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार के ऑफिस पर 20 से अधिक बदमाशों ने हमला बोल दिया, जिसमें विजय कुमार और उनके सहयोगी विष्णु बुरी तरह घायल हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. एसोसिएशन अध्यक्ष लेकर व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की. जिस पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते कर्मचारी विष्णु

एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 9:00 बजे जब हम ऑफिस पहुंचे तो वहां पर आसपास कुछ लोग डंडे और लोहे की रॉड लेकर बैठे हुए थे. जो एकाएक आकर हम पर हमला करने लगे. इस बीच हमारे सहयोगी विष्णु के सर में चोट आई. वहीं हमारे ऊपर भी डंडे से वार किए. मेरे हाथ नाक और कंधे में चोट आई है. जैसे तैसे वहां से जान बचाकर हम लोग वहां से भाग निकले. वहीं दूसरी तरफ डंडे से लैस आए बदमाशों ने ऑफिस की तोड़फोड़ की साथ ही लोडिंग करने वाली गाड़ी भी तोड़ डाली और फरार हो गए .

ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री से पत्रकार बनकर मिला ठग, फिर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे लाखों रुपये

वहीं मामले को लेकर गाजीपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इंदिरा नगर सेक्टर 16 में अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की सूचना मिली. जिसको संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः जिले के सेक्टर 16 इंदिरा नगर में स्थित उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. मंगलवार की रात को उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार के ऑफिस पर 20 से अधिक बदमाशों ने हमला बोल दिया, जिसमें विजय कुमार और उनके सहयोगी विष्णु बुरी तरह घायल हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. एसोसिएशन अध्यक्ष लेकर व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की. जिस पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते कर्मचारी विष्णु

एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 9:00 बजे जब हम ऑफिस पहुंचे तो वहां पर आसपास कुछ लोग डंडे और लोहे की रॉड लेकर बैठे हुए थे. जो एकाएक आकर हम पर हमला करने लगे. इस बीच हमारे सहयोगी विष्णु के सर में चोट आई. वहीं हमारे ऊपर भी डंडे से वार किए. मेरे हाथ नाक और कंधे में चोट आई है. जैसे तैसे वहां से जान बचाकर हम लोग वहां से भाग निकले. वहीं दूसरी तरफ डंडे से लैस आए बदमाशों ने ऑफिस की तोड़फोड़ की साथ ही लोडिंग करने वाली गाड़ी भी तोड़ डाली और फरार हो गए .

ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री से पत्रकार बनकर मिला ठग, फिर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे लाखों रुपये

वहीं मामले को लेकर गाजीपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इंदिरा नगर सेक्टर 16 में अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की सूचना मिली. जिसको संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.