लखनऊः राजधानी के कुकरैल नाले में बड़ी संख्या में मरे हुए सुअर फेंके गए हैं. इन्हें गुरुवार सुबह नाले में देखा गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है. बीते दिनों लखनऊ में करीब 150 सुअर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. उस समय सुअरों में स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई थी. अब अचानक पानी में बहते सुअरों को देखकर लोगों में काफी दहशत का माहौल है. वह स्वाइन फ्लू जैसी बड़ी बीमारी की आशंका के चलते खौफजदा हैं. पानी में बहते सुअरों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इंदिरानगर के कुकरैल पुल के पास इन सुअरों को पानी में बहता हुआ देखा गया है. सिर्फ कुकरैल का रहीमनगर बंधा ही नहीं बल्कि उसके आगे भी इन्हें देखे जाने की सूचनाएं सामने आई हैं. कुकरैल पुल के पास स्थानीय नागरिक सत्यवान शुक्ला ने इसका वीडियो बनाया. वह यहां से सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीते 4-5 दिन से हर रोज मरे हुए सुअर नजर आ रहे हैं. सुबह से 8 से 10 सुअर उन्होंने खुद देखे हैं. इन्हें वीडियो में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकता है.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने संभावनाएं जताई हैं कि कई बार जानवर के मरने पर लोग पानी में फेंक देते हैं. ऐसा न करने के लिए कई बार एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन लोग नहीं मानते हैं. उन्होंने अधिकारियों को जानवरों को वहां से हटाने और आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
150 सुअरों की मौत से हुई थी दहशत
बीते दिनों लखनऊ के फैजुल्लागंज इलाके में करीब 150 सुअरों की मौत हो गई थी. इन्हें स्थानीय पालकों ने आस-पास के इलाके में जमीन में दफन कर दिया था. अचानक इतनी बड़ी संख्या में जानवर की मौत होने से हड़कंप मच गया था. पूरे इलाके में आनन-फानन में सफाई से लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के होने की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं. हालांकि, बाद में जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर के होने की पुष्टि की गई थी.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में मृत 140 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि