ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बाग में पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सनोज शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव रहस्यमय परिस्थियों में बाग में पेड़ से लटका मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बाग से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सनोज शर्मा के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला

इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि मृतक सनोज मूलतः जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह मड़ियांव इलाके के नौबस्ता में परिवार संग रहता था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने भी किसी पर किसी तरह से हत्या करने का कोई आरोप नहीं लगाया है. इस घटना में अगर कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है तो उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आत्महत्या के मामले में सगे भाइयों हत्या का मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के ग्राम ककौली से रविवार दोपहर सूचना मिली कि एक युवक का शव गांव में सर्वजीत यादव के बाग में पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ है. घटना की जानकारी पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सनोज शर्मा के रूप में हुई है.
-मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव रहस्यमय परिस्थियों में बाग में पेड़ से लटका मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बाग से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सनोज शर्मा के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला

इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि मृतक सनोज मूलतः जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह मड़ियांव इलाके के नौबस्ता में परिवार संग रहता था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने भी किसी पर किसी तरह से हत्या करने का कोई आरोप नहीं लगाया है. इस घटना में अगर कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है तो उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आत्महत्या के मामले में सगे भाइयों हत्या का मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के ग्राम ककौली से रविवार दोपहर सूचना मिली कि एक युवक का शव गांव में सर्वजीत यादव के बाग में पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ है. घटना की जानकारी पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सनोज शर्मा के रूप में हुई है.
-मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.