लखनऊ: गुडम्बा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट के जंगल में शुक्रवार की रात चार दिन से लापता हुए ज्वेलर्स मालिक नरेश वर्मा का शव मिला है. ज्वेलर्स के मालिक नरेश वर्मा चार दिन पहले मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गए. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पर दर्ज कराई थी. जिनका शव शुक्रवार की रात को पिकनिक स्पॉट के जंगल मे मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.
चार दिन बाद पिकनिक स्पॉट के जंगल में मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गुडम्बा इलाके के कंचना विहारी मार्ग कल्याणपुर में निवास करते हैं. जिनकी महानगर के रहीम नगर में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है. नरेश वर्मा 16 अगस्त की सुबह घर से टहलने निकले थे तब से वो लापता थे. 16 अगस्त की देर रात तक घर वापस न आने पर परिवारीजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ज्वेलर्स मालिक नरेश वर्मा का शव शुक्रवार की रात पिकनिक स्पॉट के जंगल में चिकनी मिट्टी से लिपटी हुई पाई गई है. मृतक नरेश वर्मा के परिवार में पत्नी सहित 2 बेटे व 3 बेटियां है. नरेश की मौत के बाद से परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं रिश्तेदारों को भी सूचना मिलते ही मृतक के घर पर हुजूम इकट्ठा हो गया. इस दौरान परिवारीजनों ने हत्या कर शव को पिकनिक स्पॉट के जंगल में फेकने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-
क्या बोले इंस्पेक्टर
गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद की मानें तो पिकनिक स्पॉट के जंगल मे चार दिन से लापता सोने-चांदी के व्यापारी का शव मिला है. सोने-चांदी के व्यापारी का शव चिकनी मिट्टी से लिपटा हुआ पिकनिक स्पॉट के जंगल में मिला है. उन्होंने कहा मृतक नरेश वर्मा (50) की रहीम नगर में ज्वेलर्स की दुकान है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर का कहना है परिजनों ने भी किसी तरह कोई आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.