लखनऊ: राजधानी के काकोरी में मुबारकपुर गांव स्थित बहके पुलिया के पास शनिवार शाम सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है.
जानें पूरा मामला
राजधानी में एसआई अवधेश कुमार शुक्ल ने बताया कि शनिवार शाम काकोरी मोड़ जाने वाली सड़क के किनारे बहके पुलिया के पास अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों को बुलाकर महिला की पहचान कराई गई तो लोगों ने बताया कि महिला काफी दिनों से मुबारकपुर गांव के आसपास घूमकर लोगों से मांगकर खाना पीना खाती थी. महिला की उम्र करीब (70) वर्ष है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप