ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

married woman dead body found in sarojini nagar
विवाहिता का संदिग्ध हालत में मिला शव.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:54 PM IST

लखनऊ : सरोजनी नगर इलाके में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में उसके घर में बेड पर पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला दहेज हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह है पूरा मामला
सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित तपोवन नगर निवासी इशरत अली के बेटे शाहनवाज के मुताबिक, उसकी बहन हिना बानो (28) की शादी थाना क्षेत्र के ही बिजनौर स्थित कटरा मोहल्ला निवासी रफीक के बेटे इरफान के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शाहनवाज का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में रुपयों की मांग को लेकर हिना बानो का पति इरफान, ससुर रफीक उर्फ लाला, सास, देवर और ननद मिलकर उसे आए दिन मारते पीटते थे.

शाहनवाज का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे इरफान ने फोन करके बताया कि हिना बानो ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह बात सुनते ही हिना बानो के मायके वालों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन बिजनौर के कटरा मोहल्ला स्थित इरफान के घर पहुंचे. घर पहुंचने पर इरफान और उसके परिवार वाले वहां से फरार मिले. जबकि कमरे के अंदर बेड पर हिना बानो मृत अवस्था में पड़ी मिली.

पुलिस को दी सूचना

यह दृश्य देखकर मृतका के मायके वालों ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो बेड पर पड़ी मृतका की जीभ बाहर निकली होने के साथ ही गले में कसाव के निशान थे और उसके पैर बेड से नीचे जमीन पर लटक रहे थे. साथ ही बेड के ऊपर पंखे के हुक से बंधा दुपट्टा भी नीचे लटक रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या या फिर हत्या

घटनास्थल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने हिना बानो की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे के हुक से दुपट्टा बांध के नीचे लटका दिया और शव को बेड पर छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में शाहनवाज ने इरफान, उसके पिता रफीक उर्फ लाला, इरफान की मां, बहन और उसके छोटे भाई के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है.

UP विधानसभा की कार्यवाही एक मार्च तक के लिए स्थगित

पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

लखनऊ : सरोजनी नगर इलाके में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में उसके घर में बेड पर पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला दहेज हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह है पूरा मामला
सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित तपोवन नगर निवासी इशरत अली के बेटे शाहनवाज के मुताबिक, उसकी बहन हिना बानो (28) की शादी थाना क्षेत्र के ही बिजनौर स्थित कटरा मोहल्ला निवासी रफीक के बेटे इरफान के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शाहनवाज का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में रुपयों की मांग को लेकर हिना बानो का पति इरफान, ससुर रफीक उर्फ लाला, सास, देवर और ननद मिलकर उसे आए दिन मारते पीटते थे.

शाहनवाज का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे इरफान ने फोन करके बताया कि हिना बानो ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह बात सुनते ही हिना बानो के मायके वालों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन बिजनौर के कटरा मोहल्ला स्थित इरफान के घर पहुंचे. घर पहुंचने पर इरफान और उसके परिवार वाले वहां से फरार मिले. जबकि कमरे के अंदर बेड पर हिना बानो मृत अवस्था में पड़ी मिली.

पुलिस को दी सूचना

यह दृश्य देखकर मृतका के मायके वालों ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो बेड पर पड़ी मृतका की जीभ बाहर निकली होने के साथ ही गले में कसाव के निशान थे और उसके पैर बेड से नीचे जमीन पर लटक रहे थे. साथ ही बेड के ऊपर पंखे के हुक से बंधा दुपट्टा भी नीचे लटक रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या या फिर हत्या

घटनास्थल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने हिना बानो की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे के हुक से दुपट्टा बांध के नीचे लटका दिया और शव को बेड पर छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में शाहनवाज ने इरफान, उसके पिता रफीक उर्फ लाला, इरफान की मां, बहन और उसके छोटे भाई के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है.

UP विधानसभा की कार्यवाही एक मार्च तक के लिए स्थगित

पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.