लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में एक ढाबा संचालक के बेटे का शव गुरुवार को पेड़ से लटकता हुआ मिला. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दबी जुबान में कई लोग युवक की हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
- पेड़ से लटका मिला 28 वर्षीय युवक का शव
- युवक के पिता ढाबा चलाते हैं, वह भी पिता के काम में हाथ बंटाता था
- रात को ढाबे पर ही सोता था युवक
मृतक युवक का परिवार मूल रूप से सीतापुर के कमलापुर का रहने वाला है, और उसके पिता हाइडल के पास सड़क किनारे ढाबा चलाते हैं. मृतक दिनेश (28 वर्ष) अपने पिता के साथ काम में हाथ बटाता था. दिनेश ढाबे की देख-रेख के लिए वहीं पर सो जाया करता था. गुरुवार सुबह ढाबे से कुछ दूर एक पेड़ से दिनेश का शव लटकते हुए मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. दिनेश के शरीर पर चोट के कोई निशान दिखाई नहीं पड़ रहे थे. लेकिन मृतक का पैर जमीन से छू रहा था. ऐसे में कुछ लोग उसके हत्या की भी आशंका जता रहे हैं.
बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ
लॉकडाउन के बाद लगातार लोगों की आत्महत्या का ग्राफ बढ़ा है. अभी कुछ दिन पहले ही बंथरा निवासी विपिन का शव सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में एक बंद कमरे में मिला था. वही बुधवार को एक युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
हाइडल चौकी इंचार्ज ने कहा कि, सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगा.