लखनऊ: राजधानी के काकोरी इलाके के हाता रहीम वासित कस्बे से बीते बुधवार को 3 वर्षीय आर्यन लापता हो गया था. मंगलवार शाम उसका शव पास के तालाब में से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तालाब में मिला बच्चे का शव
एसीपी काकोरी सैय्यद अली अब्बास के अनुसार बीते बुधवार को हाता रहीम वासित से लापता हुए 3 वर्षीय आर्यन का शव मंगलवार दोपहर पास के ही दलदली तालाब में मिला था. दुर्गन्ध आने पर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी. उन्होंने बताया शायद बच्चा गेंद खेलते खेलते तालाब में चला गया था, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि परिवारीजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.