लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज कोतवाली (Gosaiganj Kotwali) क्षेत्र के लाल शाह का पुरवा गांव के पास नहर के किनारे युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. जिसकी सूचना गांव के प्रधान ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के नंबर से शव की शिनाख्त की.
गोसाईगंज कोतवाली (Gosaiganj Kotwali) क्षेत्र के लाल शाह का पुरवा गांव के पास मंगलवार को एक युवक की हत्याकर शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया. युवक की ईंट से कूचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक की बाइक भी शव से पचास मीटर की दूरी पर खड़ी मिली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने छानबीन के बाद बाइक के नंबर से मृतक का पता निकाल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
यह भी पढ़ें : DGP की दो टूक, बोले- पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं
एसीपी गोसाईंगंज स्वाति चौधरी के मुताबिक, शिवलर गांव निवासी रज्जन (35) का शव गोसाईंगंज के पुरवा गांव के पास शव मिला. जिसका चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शव से कुछ दूरी पर खड़ी बाइक के नंबर से मृतक के घर व परिजनों का पता लगाया जा सका. गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक, करीब साढ़े तीन बजे भटानी गांव के प्रधान महेंद्र ने शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुपिस ने तफ्तीश के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक अपनी पत्नी, बेटा आनंद (12) व समर(9) के साथ रहता था. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.