लखनऊ: बीते 25 जनवरी से लापता मोहनलाल नाम के एक व्यक्ति का शव लखनऊ के तेलीबाग स्थित नहर के किनारे मिला. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी शराब पिलाने के बहाने उसे ले गया और हत्या कर दी. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जबरदस्त प्रदर्शन किया.
परिजनों का आरोप है कि 25 जनवरी की रात पड़ोसी युवक सनी अपने साथ मोहनलाल को जबरन शराब पिलाने के लिए ले गया. इसके बाद से मोहनलाल लापता हो गया. 29 जनवरी को मोहनलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तेलीबाग नहर के किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पड़ोसी युवक सनी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक के घर में ही अवैध रूप से शराब बनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: AMU कुलपति के आखिरी पत्र को छात्रों ने नकारा, मांगा इस्तीफा
पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे-30 जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बड़े पुलिस अधिकारियों के बुलाए जाने की मांग रखी. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने पर परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. इस दौरान करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा.