लखनऊ: जिले के चिनहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दो महिलाओं के शव इंदिरा नहर के रेगुलेटर में फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी पाकर आनन-फानन में चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया गया.
नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से दोनों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन असफल रही. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या कर शवों को इंदिरा नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है.
फूल चुके थे महिलाओं के शव
घटनास्थल पर पहुंचे बीट इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों महिलाओं के शव फूल चुके थे. शवों के पास से अत्यधिक दुर्गंध आ रही थी. देखने में दोनों महिलाओं की उम्र 25 से 35 के बीच लग रही है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि शव पांच से छह दिन पुराना है.
इसे भी पढ़ेंः 7 घंटे से अधिक घर में पड़ा रहा शव, नहीं मिली कोई मदद
ये थी पोशाक
बकौल पुलिस एक महिला ने बादामी कलर की कुर्ती, लाल रंग की सलवार व दूसरी ने काले रंग का सलवार सूट पहन रखा था. इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय के अनुसार ऐसा अनुमान है की शव कहीं बाहर से बहकर आए हैं. फिलहाल शिनाख्त की कोशिश जारी है.