लखनऊ/नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली महिला आयोग की मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली में आशियाना मिल गया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता के घर जाकर मुलाकात की है.
दिल्ली महिला आयोग को मिली थी जिम्मेदारी
स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग उन्हें अंग्रेजी और कंप्यूटर की कोचिंग भी करवाएगा. बता दें कि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आवास दिलवाने और पुनर्वास की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन जब वह इसमें असफल रहे तो जिम्मेदारी दिल्ली महिला आयोग को सौंप दी गई थी.
'पीड़िता के साथ खड़ा है DCW'
स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्नाव की इस बेटी ने जो लड़ाई लड़ी है. उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है, इतनी छोटी उम्र में बच्ची बहुत दुख उठाई है. साथ ही कहा कि आयोग परिवार की हर संभव सहायता कर रहा है और इस लड़ाई में पीड़िता के साथ खड़ा है.