लखनऊ: राजधानी स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के पुराने परिसर और सिविल कोर्ट का बुधवार को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने मातहतों के साथ कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर मीटिंग की. साथ ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि, करीब 290 कैमरे के माध्मय से पूरे कोर्ट परिसर की निगरानी की जाती है और इसके लिए कोर्ट परिसर में ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर हैं उनको ब्रीफ किया गया है और साथी कर्मचारियों की ड्यूटी के बारे में उनसे जानकारी ली गई. इसके साथ ही इस दौरान क्या-क्या चुनौतियां सामने आ रही हैं, इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई.
हमारा प्रयास है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे. किसी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े, क्योंकि कोर्ट परिसर में कई तरह के लोग आते हैं. सभी को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का दायित्व है. इसका निर्वाहन हम लोग लखनऊ कमिश्नर के निर्देशन में कर रहे हैं.