लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के घर पर तैनात होमगार्ड की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव में रहने वाले शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम
- पूरा मामला माल थाना क्षेत्र के गोपामऊ का है.
- 22 वर्षीय रेखा यादव का घर में खून से लथपथ शव मिला.
- मृतक लड़की का पिता ओपी यादव अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे.
- लड़की की मां और भाई निमंत्रण में गए हुए थे.
- परिजनों के वापस घर आने पर देखा कि बेटी का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था.
- युवती के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं.
- इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
- स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- परिजनों ने गांव में रहने वाले शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है.