ETV Bharat / state

Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

यूपी में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के ग्लोबल टेंडर में कंपनियां दिलचस्पी नहीं ले रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को बार-बार टेंडर की तारीख बढ़ानी पड़ रही है.

Corona Vaccine news  Corona Vaccine  corona vaccine global tender  vaccine global tender  lucknow news  lucknow latest news  यूपी कोरोना वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर  कोरोना वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर  ग्लोबल टेंडर  लखनऊ खबर
कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर.
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:51 PM IST

Updated : May 31, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ: राज्‍य में यूपी ड्रग कॉर्पोरेशन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खरीद करेगा. इसके लिए सात मई को ग्‍लोबल टेंडर जारी किया था. इस दौरान टेंडर में ऐसी शर्तें तय कर दी गई थी, जो कि कंपनियों के लिए अड़चन बन गई. इसमें 16 करोड़ गारंटी राशि के अलावा एक नियत तापमान में वैक्‍सीन स्‍टोरज जैसी शर्तें थी.

दस और बढ़ी तारीख

ऐसे में कंपनियों ने समस्‍याओं को शासन तक पहुंचाई. ऐसे में 17 मई को सरकार ने गारंटी की राशि घटाकर आठ करोड़ रुपये कर दी. इसके अलावा वैक्‍सीन भंडारण की शर्त में भी लचीलापन ला दिया. बावजूद कंपनियों की बेरुखी जारी रही. ऐसे में 21 मई की तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दी गई. अब सोमवार को भी कॉरर्पोरेशन में शाम तक मंथन जारी रहा. वहां तैनात अफसर के मुताबिक टेंडर की तारीख 10 दिन और बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- निजी अस्पतालों में पांच गुना महंगी हुई वैक्सीन की डोज

सफलता न मिलती देख अफसरों ने साधी चुप्‍पी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सप्‍ताह भर पहले जल्‍द वैक्‍सीन खरीद का दावा किया था. वहीं यूपी सरकार से कई विदेशी कंपनियों के संपर्क में होने की बात कही थी. वहीं सूत्रों के मुताबिक विदेशी कंपनी टेंडर में रुचि नहीं दिखा रहीं. ऐसे में सरकार को बार-बार टेंडर की तारीख बढ़ानी पड़ रही है. यह हाल तब है जब जुलाई में सरकार दो करोड़ डोज लगाने का प्‍लान तैयार कर रही है. वहीं संबंधित मसले पर पक्ष जानने के लिए कॉर्पोरेशन की एमडी कंचन वर्मा को कई बार कॉल की गई, मगर फोन रिसीव नहीं किया.

लखनऊ: राज्‍य में यूपी ड्रग कॉर्पोरेशन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खरीद करेगा. इसके लिए सात मई को ग्‍लोबल टेंडर जारी किया था. इस दौरान टेंडर में ऐसी शर्तें तय कर दी गई थी, जो कि कंपनियों के लिए अड़चन बन गई. इसमें 16 करोड़ गारंटी राशि के अलावा एक नियत तापमान में वैक्‍सीन स्‍टोरज जैसी शर्तें थी.

दस और बढ़ी तारीख

ऐसे में कंपनियों ने समस्‍याओं को शासन तक पहुंचाई. ऐसे में 17 मई को सरकार ने गारंटी की राशि घटाकर आठ करोड़ रुपये कर दी. इसके अलावा वैक्‍सीन भंडारण की शर्त में भी लचीलापन ला दिया. बावजूद कंपनियों की बेरुखी जारी रही. ऐसे में 21 मई की तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दी गई. अब सोमवार को भी कॉरर्पोरेशन में शाम तक मंथन जारी रहा. वहां तैनात अफसर के मुताबिक टेंडर की तारीख 10 दिन और बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- निजी अस्पतालों में पांच गुना महंगी हुई वैक्सीन की डोज

सफलता न मिलती देख अफसरों ने साधी चुप्‍पी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सप्‍ताह भर पहले जल्‍द वैक्‍सीन खरीद का दावा किया था. वहीं यूपी सरकार से कई विदेशी कंपनियों के संपर्क में होने की बात कही थी. वहीं सूत्रों के मुताबिक विदेशी कंपनी टेंडर में रुचि नहीं दिखा रहीं. ऐसे में सरकार को बार-बार टेंडर की तारीख बढ़ानी पड़ रही है. यह हाल तब है जब जुलाई में सरकार दो करोड़ डोज लगाने का प्‍लान तैयार कर रही है. वहीं संबंधित मसले पर पक्ष जानने के लिए कॉर्पोरेशन की एमडी कंचन वर्मा को कई बार कॉल की गई, मगर फोन रिसीव नहीं किया.

Last Updated : May 31, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.