लखनऊः लविवि प्रशासन उन स्टूडेंट्स को 21 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया था, जो निर्धारित तारीख के अंदर परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. बावजूद इसके कई कॉलेजों के छात्र अभी भी परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, ऐसे में अब एक बार फार्म भरने की तारीख पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
दरअसल, 24 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की सभी प्रक्रिया पूरी की जानी थी, लेकिन बहुत से कॉलेजों के स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म अभी तक भर नहीं पाएं हैं, जिस पर कॉलेजों की तरफ से भी परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाने की मांग की जा रही है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने स्थिति की समीक्षा की जाने की बात कहते हुए आगामी दिनों में फैसला लेने की बात कही है.
गौरतलब है कि जिन स्टूडेंट्स की परीक्षाएं मई-जून 2020 में होनी थी. उनके परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग हो रही है. नियंत्रक डॉ.एएम सक्सेना का कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है.
निबंध प्रतियोगिता में पूर्व पीएम अटल बिहारी को किया याद
केकेसी महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 300 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया. इसी के साथ अटल बिहारी पर एक व्याख्यान भी आयोजित हुआ. इसमें कॉमर्स विभाग के डॉ.एससी हजेला ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की.