लखनऊः शुक्रवार को अपने जारी किए हुए बयान में दारुल उलूम फरंगी महल (darul uloom) के प्रवक्ता मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि इस सिलसिले में वह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने मुसलमानों की गुहार को सुना. उन्होंने कहा की एक ऐसा शख्स जो लगातार अपने बयानों से देश के दो बड़े धर्मो के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की और वक्फ की कितनी सम्पत्तियों को बेचकर उसका गलत इस्तेमाल किया. यह कार्रवाई स्वागत योग्य है. प्रवक्ता ने सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अल्पसंख्यक राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
सभी लोगों पर होनी चाहिए कार्रवाई
दारुल उलूम के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने CBI जांच का स्वागत करते हुए कहा कि वक्फ की सम्पतियों के खुर्द-बुर्द करने में जितने भी लोग शामिल हो. उनका जल्द से जल्द पता लगाकर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.