ETV Bharat / state

लव जिहाद कानून: सीएम योगी के बयान से गरमाई सियासत, क्या बोले मौलाना? - लव जिहाद समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान के बाद यह मुद्दा गरमा गया है. सीएम योगी के इस बयान पर दारुल उलूम प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि महज सियासी फायदे के लिए चुनावी माहौल को देखते हुए यह बयान दिया गया है.

दारुल उलूम प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:48 PM IST

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान के बाद से सियासत एक बात फिर तेज हो गई है. सीएम योगी ने चुनावी मंच से लव जिहाद के मुद्दे पर सख्त अल्फाज में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार भी निर्णय ले रही है और लव जिहाद को खत्म करने का काम करेंगे. इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे. इस पर जहां सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. दारुल उलूम प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पहले से कई कानून मौजूद है, लेकिन सिर्फ सियासी फायदे के लिए चुनाव के दौरान यह बयान दिया गया है.

लव जिहाद पर दारुल उलूम प्रवक्ता का बयान.

सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पिछले कई सालों से हम सब सुन रहे हैं कि प्रदेश और देश के अंदर लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन हैरत इस बात की है कि आप केंद्र में भी हैं और प्रदेश में भी लेकिन कौन सी ऐसी ताकत है, जो आपको रोकती है कि दोषियों को आप सजा न दें.

पहले से है कानून
मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इस पर कोई नया कानून बनाने की जरूरत है, क्योंकि पहले से ही धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के कानून मौजूद है. इसके जरिए दोषियों को सजा दी जा सकती है, लेकिन कहीं न कहीं सियासी फायदे के लिए बार-बार इस तरह के एलान किए जाते हैं. अगर वाकई में मंशा दोषियों को सजा देने की है, तो दीजिए उस पर कोई एतराज नहीं करेगा. मौलाना ने कहा कि मजहबी रहनुमा होने के नाते वह चाहते हैं कि कोई भी शख्स अगर किसी का भी जबरन मजहब परिवर्तन कराए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

सीएम योगी ने कानून बनाने को लेकर दिया था बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी मंच से शनिवार को लव जिहाद के मुद्दे पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सरकार भी निर्णय ले रही है और लव जिहाद को खत्म करने का काम करेंगे. इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे और छद्म वेश में चोरी छिपे, नाम छिपाकर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है. अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें.

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान के बाद से सियासत एक बात फिर तेज हो गई है. सीएम योगी ने चुनावी मंच से लव जिहाद के मुद्दे पर सख्त अल्फाज में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार भी निर्णय ले रही है और लव जिहाद को खत्म करने का काम करेंगे. इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे. इस पर जहां सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. दारुल उलूम प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पहले से कई कानून मौजूद है, लेकिन सिर्फ सियासी फायदे के लिए चुनाव के दौरान यह बयान दिया गया है.

लव जिहाद पर दारुल उलूम प्रवक्ता का बयान.

सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पिछले कई सालों से हम सब सुन रहे हैं कि प्रदेश और देश के अंदर लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन हैरत इस बात की है कि आप केंद्र में भी हैं और प्रदेश में भी लेकिन कौन सी ऐसी ताकत है, जो आपको रोकती है कि दोषियों को आप सजा न दें.

पहले से है कानून
मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इस पर कोई नया कानून बनाने की जरूरत है, क्योंकि पहले से ही धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के कानून मौजूद है. इसके जरिए दोषियों को सजा दी जा सकती है, लेकिन कहीं न कहीं सियासी फायदे के लिए बार-बार इस तरह के एलान किए जाते हैं. अगर वाकई में मंशा दोषियों को सजा देने की है, तो दीजिए उस पर कोई एतराज नहीं करेगा. मौलाना ने कहा कि मजहबी रहनुमा होने के नाते वह चाहते हैं कि कोई भी शख्स अगर किसी का भी जबरन मजहब परिवर्तन कराए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

सीएम योगी ने कानून बनाने को लेकर दिया था बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी मंच से शनिवार को लव जिहाद के मुद्दे पर चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सरकार भी निर्णय ले रही है और लव जिहाद को खत्म करने का काम करेंगे. इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे और छद्म वेश में चोरी छिपे, नाम छिपाकर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है. अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.