लखनऊः बढ़ते तापमान ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तापमान बढ़ने से भले ही ठंडक से राहत मिली हो, लेकिन इसका असर फसलों पर दिखने लगा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से पिछले तीन दिनों में तापमान बढ़ा है, यह फसलों के लिए बेहद नुकसान दायक है. किसानों की दलहन, तिलहन की फसल इस बढ़ते तापमान से काफी प्रभावित हो रही है. कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया इससे मटर, सरसों, चना, मसूर और गेहूं की फसलों में दाने कमजोर होंगे और इसका असर उत्पादकता पर भी पड़ेगा.
बारिश से फसलों को होगा लाभ
कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा का कहना है कि अगर दो-तीन दिनों में बारिश हो जाती है, तो किसानों को जरूर लाभ मिलेगा. किसानों की फसलों की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. कृषि अधिकारी का कहना है कि बारिश होने के बाद तापमान गिरेगा. इससे फसलें अच्छी होंगी.
कई साल बाद जनवरी में बढ़ा तापमान
जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि कई सालों बाद जनवरी के महीने में तापमान की वृद्धि हुई है. कृषि अधिकारी के मुताबिक आमतौर पर जनवरी के महीने में सर्दियां होती हैं. लेकिन इस बार तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जो निश्चित रूप से किसानों की खेती के लिए काफी नुकसानदायक है.