लखनऊ: राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में स्थित डालीगंज रोड की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसको लेकर क्षेत्रीय जनता का कहना है कि इस गंदगी को लेकर नगर निगम की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं. जिसके चलते इस समस्या से आम जनता को जूझना पड़ता है.
गंदगी को लेकर लोग परेशान
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि यह डालीगंज रोड पर गंदगी को लेकर काफी समस्या है. उन्होंने बताया कि यहां पर कूड़े डालने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोग सड़कों पर ही गंदगी डाल कर चले जाते हैं. नगर निगम की तरफ से भी कोई परमानेंट कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आता है. सुशील कुमार ने बताया कि हमारा मानना है कि नगर निगम की तरफ से एक उचित व्यवस्था बनाई जाए, जिस तरह से सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है. उसको देखते हुए यहां पर भी स्वच्छता बनी रहे.
नगर निगम नहीं कर रहा कोई व्यवस्था
क्षेत्रीय निवासी राकेश ने बताया कि यहां पर गंदगी को लेकर क्षेत्रीय निवासी काफी अस्वस्थ महसूस करते हैं. नगर निगम की तरफ से न तो कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां आती है और न ही नगर निगम की तरफ से कूड़ा डालने को लेकर एक निश्चित स्थान बनाया गया.
वहीं इस पूरे मामले पर फोन पर बातचीत के दौरान अपर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है. अगर क्षेत्र में इस तरह की कोई समस्या है तो उस को दिखाया जाएगा और जल्दी ही उस समस्या का समाधान किया जाएगा. लोगों के लिए कूड़ा डालने की उचित व्यवस्था की जाएगी.