ETV Bharat / state

लखनऊ में डिलीवरी बॉय को दबंगों ने जमकर पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच - delivery boy in lucknow

लखनऊ के साउथ सिटी में बाइक सवार बदमाशों ने डिलीवरी बॉय की गाड़ी रुकवा कर उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
लखनऊ डिलीवरी बॉय को पीटा
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:43 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र (PGI Kotwali Area) के साउथ सिटी में गुरुवार को बाइक सवार तीन युवकों ने डिलीवरी बॉय की गाड़ी रुकवा कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की और गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पीजीआई पुलिस से की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, शोभित सिंह रजनी खंड सेक्टर 7/48 अपने परिवार के साथ रहता है. वो फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है. शोभित ने लिखित शिकायत में बताया कि वो गुरुवार शाम को समान देने जे के टेंट हाउस, पिपरौली गया था. सामान देने के बाद जैसे ही निकला ,तो अपाचे बाइक पर आए तीन युवकों ने मारपीट शुरू दी और बैग में रखे कम्पनी के 7 हजार रुपए छीन लिए.

वहीं, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक गौतम निवासी पिपरौली है, जिसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बारिश के चलते रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, लखनऊ से गुजरेगी नई दिल्ली आजमगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र (PGI Kotwali Area) के साउथ सिटी में गुरुवार को बाइक सवार तीन युवकों ने डिलीवरी बॉय की गाड़ी रुकवा कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की और गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पीजीआई पुलिस से की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, शोभित सिंह रजनी खंड सेक्टर 7/48 अपने परिवार के साथ रहता है. वो फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है. शोभित ने लिखित शिकायत में बताया कि वो गुरुवार शाम को समान देने जे के टेंट हाउस, पिपरौली गया था. सामान देने के बाद जैसे ही निकला ,तो अपाचे बाइक पर आए तीन युवकों ने मारपीट शुरू दी और बैग में रखे कम्पनी के 7 हजार रुपए छीन लिए.

वहीं, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक गौतम निवासी पिपरौली है, जिसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बारिश के चलते रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, लखनऊ से गुजरेगी नई दिल्ली आजमगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.