ETV Bharat / state

बीच-बचाव करना युवक को पड़ गया भारी, दबंगों ने घर पर हमला बोलकर पीटा - bullies beat up youth in lucknow

लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके के मुंशी खेड़ा गांव में एक युवक को मारपीट में बीच बचाव करना भारी पड़ गया. दबंगों ने रविंद्र कुमार रावत नाम के युवा की पिटाई कर दी. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

lucknow
दबंगों ने युवक से की मारपीट
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके के मुंशी खेड़ा गांव में एक युवक के साथ मारपीट और गालीगलौज का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है सोमवार को कुछ लोगों के बीच मारपीट हो रही थी. मारपीट में बीच बचाव करना रविंद्र कुमार रावत नाम के युवक को भारी पड़ गया. दबंगों ने मंगलवार को उस पर हमला बोल दिया.

पिटाई के बाद अगवा करने का भी प्रयास
सरोजनी नगर के मुंशी खेड़ा निवासी रविंद्र कुमार रावत मंगलवार को गांव में ही खड़ा हुआ था. इसी दौरान गांव के निवासी संदीप यादव और उसके गनर पर रविंद्र पर हमला बोल दिया. रविंद्र का आरोप है कि पिटाई के बाद उसका अपहरण करने का भी प्रयस किया गया. इस दौरान दबंगों ने रविंद्र साथ गाली गलौज भी की. दबंगों के चंगुल से छूटकर किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मुंशी खेड़ा गांव के निवासी प्रदीप पाल जो पार्किंग नंबर 1 में काम करता है. वह सोमवार को नशे में था. जिससे गाड़ी निकालने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था. जिसका बीच-बचाव रविंद्र कुमार ने किया था. इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने मंगलवार को रविंद्र कुमार रावत की जमकर पिटाई कर दी. रविंद्र कुमार रावत ने सरोजनी नगर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया मारपीट के मामले को लेकर रविंद्र कुमार रावत की तहरीर प्राप्त हुई है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके के मुंशी खेड़ा गांव में एक युवक के साथ मारपीट और गालीगलौज का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है सोमवार को कुछ लोगों के बीच मारपीट हो रही थी. मारपीट में बीच बचाव करना रविंद्र कुमार रावत नाम के युवक को भारी पड़ गया. दबंगों ने मंगलवार को उस पर हमला बोल दिया.

पिटाई के बाद अगवा करने का भी प्रयास
सरोजनी नगर के मुंशी खेड़ा निवासी रविंद्र कुमार रावत मंगलवार को गांव में ही खड़ा हुआ था. इसी दौरान गांव के निवासी संदीप यादव और उसके गनर पर रविंद्र पर हमला बोल दिया. रविंद्र का आरोप है कि पिटाई के बाद उसका अपहरण करने का भी प्रयस किया गया. इस दौरान दबंगों ने रविंद्र साथ गाली गलौज भी की. दबंगों के चंगुल से छूटकर किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मुंशी खेड़ा गांव के निवासी प्रदीप पाल जो पार्किंग नंबर 1 में काम करता है. वह सोमवार को नशे में था. जिससे गाड़ी निकालने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था. जिसका बीच-बचाव रविंद्र कुमार ने किया था. इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने मंगलवार को रविंद्र कुमार रावत की जमकर पिटाई कर दी. रविंद्र कुमार रावत ने सरोजनी नगर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया मारपीट के मामले को लेकर रविंद्र कुमार रावत की तहरीर प्राप्त हुई है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.