ETV Bharat / state

online Fraud: वीडियो लाइक करो और पैसे कमाओ से रहे सावधान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:19 PM IST

साइबर ठग लोगों से ठगी के नए-नए तरीके अपना रह हैं. जी हां ऐसा ही एक तरीका है वीडियो लाइक करो और पैसे कमाओ, जो इन दिनों काफी चलन में है. इस स्कैम में फंसकर लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई को लुटा दे रहे है.

online Fraud
online Fraud
जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे

लखनऊ: साइबर जालसाजों ने ठगी के लिए एक नया तरीका निकाला है, जिसमें वे लोगों को वीडियो लाइक कर न्यूनतम 100 रूपये कमाने का झांसा देने वाला मैसेज भेज रहे है. जागरूकता के बाद भी लोग ऐसे मैसेज के झांसे में आ आकर अपनी पूंजी गंवा रहे है. यूपी के कई शहरों में ऐसी शिकायते सामने आई है. आइए जानते है कि कैसे हो रही है इस नए तरीके से ठगी.

राजधानी के नाका हिंडोला की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें बीती 23 मार्च व्हाट्सएप पर यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के एवज में प्रति वीडियो पचास रुपए देने का प्रोलाभन दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुई वीडियो लाइक करना शुरू किया, जिसके लिए उन्हें 480 रुपये भी दिए गए. फिर उनसे 1000 रूपये मांगे उसके बाद टास्क पूरा करने पर 1480 रूपये देने का वादा किया. जब अंकिता ने टास्क पूरा किया तो 1480 रूपये दे दिए गए. इसके बाद उनसे और पैसों की डिमांड करते हुए टास्क पूरा करने पर और अधिक पैसे देने के लिए कहा गया. लालच में आकर अंकिता ने कई बार में 1,78000 रुपए दे दिए.

हजरतगंज स्थित साइबर सेल में प्रॉपर्टी ब्रोकर वीरेंद्र शर्मा ने शिकायती पत्र दिया था कि 3 जनवरी को उन्हें एक मैसेज मिला. जिसमें कहा गया कि वीडियो लाइक करें और कमाए 100 रुपये. यही नहीं उस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था. उस लिंक को जैसे ही वीरेंद्र ने खोला उसमें एक अकॉउंट बनाने के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने उसमें अपनी पर्सनल डिटेल डाली और यही नहीं लाइक करने पर जो पैसे उन्हें मिलने वाले थे. उसका भुगतान होने के लिए अपने खाते का विवरण भी दे दिया. तत्काल उनके नंबर पर 2 वीडियो लिंक भेजे गए, जिसे उन्हें खोल कर लाइक कर लिया. उस पर उन्हें पैसे भी दे दिए गए, लेकिन तीन दिन बाद उनके मोबाइल में एक मैसेज आया. जिसे देख उनके होश उड़ गए. पिछले 2 सालों में प्रॉपर्टी दिलाने के लिए मिले कमीशन के 5 लाख 75 हजार कट गए. बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि किसी ने ऑनलाइन कूपन खरीदा है.

सोमेश ठगने से बच गए
साइबर सेल में एक अन्य शिकायत सोमेश रघुवंशी ने की थी, उन्हें भी वीरेंद्र शर्मा जैसे ही मैसेज मिला था, उन्होंने भी ठीक उसी तरह लिंक भेजने वाले के निर्देशों का पालन किया और अपनी पर्सनल व बैंक डिटेल दे दी. हालांकि जब उन्होंने ऐसे फ्रॉड होने की खबरे सुनी तो तत्काल उन्होंने अपने बैंक खाते से पूरे पैसे निकाल लिए.

क्या धयान रखें

  • किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न आएं.
  • अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में न आएं
  • अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें
  • फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें
  • कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें
  • किसी वेरिफिएड वेब साइट में ही बैंक डिटेल सब्मिट करें

साइबर ठगी के शिकार हो जाएं तो क्या करें

  • यदि पांच लाख से ज्यादा रकम की साइबर ठगी हो तो साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराएं .  पांच लाख से कम की रकम हो तो सम्बंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर जाएं
  • साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल करें. वहां शिकायत को फीड कर लिया जाता है. वहां से रियल टाइम ट्रैकिंग होती है
  • cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं
  • UPCOP अप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • बिना देर किए अपने बैंक को सूचित करें
  • लाटरी और इनाम के नाम पर धोखाधड़ी से बचे

क्या कहते है एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, साइबर ठग रोजाना नए तरीकों को अपनाते हुए लोगों को ठग रहे है. वीडियो लाइक करने के नाम पर वर्तमान में जमकर ठगी की जा रही है. इसमें ठग पहले अधिक पैसे कमाने का लालच देते है. फिर शुरूआती दौर में कम पैसे दे कर आपका इंट्रेस्ट बढ़ाते है. जब लोग उनके झांसे में आ जाते और पीड़ितों को ठगों पर भरोसा आ जा ता है तब वो अपने असली मिशन को लागू करते हुए अधिक पैसे कमाने के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करने को कहते है. या फिर पैसे रिसीव करने के लिए कोई एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहते है, जिसके बाद ठगी कर लेते है. अमित दुबे कहते है कि कोई भी इतने आसानी से पैसे नही देता है , इसलिए इस तरह के फेसबुक पोस्ट लाइक करने या यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने के नाम पर दिए जा रहे प्रलोभन से बचे.

यह भी पढ़ें- बर्बादी के ढेर पर कानपुर के कई मार्केट, आगजनी हुई तो होंगी स्वाहा

जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे

लखनऊ: साइबर जालसाजों ने ठगी के लिए एक नया तरीका निकाला है, जिसमें वे लोगों को वीडियो लाइक कर न्यूनतम 100 रूपये कमाने का झांसा देने वाला मैसेज भेज रहे है. जागरूकता के बाद भी लोग ऐसे मैसेज के झांसे में आ आकर अपनी पूंजी गंवा रहे है. यूपी के कई शहरों में ऐसी शिकायते सामने आई है. आइए जानते है कि कैसे हो रही है इस नए तरीके से ठगी.

राजधानी के नाका हिंडोला की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें बीती 23 मार्च व्हाट्सएप पर यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के एवज में प्रति वीडियो पचास रुपए देने का प्रोलाभन दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुई वीडियो लाइक करना शुरू किया, जिसके लिए उन्हें 480 रुपये भी दिए गए. फिर उनसे 1000 रूपये मांगे उसके बाद टास्क पूरा करने पर 1480 रूपये देने का वादा किया. जब अंकिता ने टास्क पूरा किया तो 1480 रूपये दे दिए गए. इसके बाद उनसे और पैसों की डिमांड करते हुए टास्क पूरा करने पर और अधिक पैसे देने के लिए कहा गया. लालच में आकर अंकिता ने कई बार में 1,78000 रुपए दे दिए.

हजरतगंज स्थित साइबर सेल में प्रॉपर्टी ब्रोकर वीरेंद्र शर्मा ने शिकायती पत्र दिया था कि 3 जनवरी को उन्हें एक मैसेज मिला. जिसमें कहा गया कि वीडियो लाइक करें और कमाए 100 रुपये. यही नहीं उस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था. उस लिंक को जैसे ही वीरेंद्र ने खोला उसमें एक अकॉउंट बनाने के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने उसमें अपनी पर्सनल डिटेल डाली और यही नहीं लाइक करने पर जो पैसे उन्हें मिलने वाले थे. उसका भुगतान होने के लिए अपने खाते का विवरण भी दे दिया. तत्काल उनके नंबर पर 2 वीडियो लिंक भेजे गए, जिसे उन्हें खोल कर लाइक कर लिया. उस पर उन्हें पैसे भी दे दिए गए, लेकिन तीन दिन बाद उनके मोबाइल में एक मैसेज आया. जिसे देख उनके होश उड़ गए. पिछले 2 सालों में प्रॉपर्टी दिलाने के लिए मिले कमीशन के 5 लाख 75 हजार कट गए. बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि किसी ने ऑनलाइन कूपन खरीदा है.

सोमेश ठगने से बच गए
साइबर सेल में एक अन्य शिकायत सोमेश रघुवंशी ने की थी, उन्हें भी वीरेंद्र शर्मा जैसे ही मैसेज मिला था, उन्होंने भी ठीक उसी तरह लिंक भेजने वाले के निर्देशों का पालन किया और अपनी पर्सनल व बैंक डिटेल दे दी. हालांकि जब उन्होंने ऐसे फ्रॉड होने की खबरे सुनी तो तत्काल उन्होंने अपने बैंक खाते से पूरे पैसे निकाल लिए.

क्या धयान रखें

  • किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न आएं.
  • अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में न आएं
  • अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें
  • फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें
  • कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें
  • किसी वेरिफिएड वेब साइट में ही बैंक डिटेल सब्मिट करें

साइबर ठगी के शिकार हो जाएं तो क्या करें

  • यदि पांच लाख से ज्यादा रकम की साइबर ठगी हो तो साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराएं .  पांच लाख से कम की रकम हो तो सम्बंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर जाएं
  • साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल करें. वहां शिकायत को फीड कर लिया जाता है. वहां से रियल टाइम ट्रैकिंग होती है
  • cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं
  • UPCOP अप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • बिना देर किए अपने बैंक को सूचित करें
  • लाटरी और इनाम के नाम पर धोखाधड़ी से बचे

क्या कहते है एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, साइबर ठग रोजाना नए तरीकों को अपनाते हुए लोगों को ठग रहे है. वीडियो लाइक करने के नाम पर वर्तमान में जमकर ठगी की जा रही है. इसमें ठग पहले अधिक पैसे कमाने का लालच देते है. फिर शुरूआती दौर में कम पैसे दे कर आपका इंट्रेस्ट बढ़ाते है. जब लोग उनके झांसे में आ जाते और पीड़ितों को ठगों पर भरोसा आ जा ता है तब वो अपने असली मिशन को लागू करते हुए अधिक पैसे कमाने के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करने को कहते है. या फिर पैसे रिसीव करने के लिए कोई एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहते है, जिसके बाद ठगी कर लेते है. अमित दुबे कहते है कि कोई भी इतने आसानी से पैसे नही देता है , इसलिए इस तरह के फेसबुक पोस्ट लाइक करने या यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने के नाम पर दिए जा रहे प्रलोभन से बचे.

यह भी पढ़ें- बर्बादी के ढेर पर कानपुर के कई मार्केट, आगजनी हुई तो होंगी स्वाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.