लखनऊ: राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने करीब 70 लाख रुपये की कीमत का विदेशी सामान जब्त किया है. कस्टम विभाग की टीम ने दुबई व शारजाह से आए यात्रियों के पास से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट, सोना व परफ्यूम बरामद किया है. वहीं यात्रियों से जब अधिकारियों ने इन सामानों के बारे में पूछताछ की, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.
खास बातें-
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई.
कस्टम विभाग ने करीब 70 लाख कीमत का सामान किया है जब्त.
भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट, सोना व परफ्यूम बरामद.
बिना सीमा शुल्क दिए दुबई व शारजाह से लाए थे सामान.
दरअसल, शनिवार को दुबई विमान संख्या एफ जेड- 8325 एवं एयर इंडिया की विमान संख्या आई एक्स-1114 से उतरे यात्रियों के पास से करीब 53 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट समेत 15 लाख रुपये का सोना व 2.12 लाख का परफ्यूम बरामद किया गया है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की सतर्कता से ये कामयाबी हाथ लगी है. अधिकारियों ने यात्रियों से जब इन सामानों के कागजात दिखाने को कहा, तो ये लोग इससे संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सके. इसके बाद सीमा शुल्क विभाग ने सारे सामान को जब्त कर लिया.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क अदा किए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व में भी सोना लाने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना चुके हैं, लेकिन सीमा शुल्क विभाग की सतर्कता से ये शातिर इस बार पकड़ लिए गए.