लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम ने शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास 224 ग्राम सोना जब्त किया है. बरामद सोने की कीमत करीब 11 लाख 91 हजार रुपये है. यात्री सोने को ब्रेसलेटस के अंदर छिपा रखा था और फ्लाइट संख्या 6E 1412 से सफर कर लखनऊ पहुंचा था. जिसके बाद कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 224 ग्राम सोना किया जब्त - कस्टम विभाग विभाग की कार्रवाई
![लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 224 ग्राम सोना किया जब्त etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14969330-thumbnail-3x2-pic.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 224 ग्राम सोना किया जब्त
06:51 April 09
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 224 ग्राम सोना किया जब्त
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14969330_image1.jpeg)
06:51 April 09
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 224 ग्राम सोना किया जब्त
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14969330_image1.jpeg)
लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम ने शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास 224 ग्राम सोना जब्त किया है. बरामद सोने की कीमत करीब 11 लाख 91 हजार रुपये है. यात्री सोने को ब्रेसलेटस के अंदर छिपा रखा था और फ्लाइट संख्या 6E 1412 से सफर कर लखनऊ पहुंचा था. जिसके बाद कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.
Last Updated : Apr 9, 2022, 2:24 PM IST