नई दिल्ली : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक हवाई यात्री के पास से 1575.39 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसे तस्करी कर लखनऊ लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने सोना जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लखनऊ कस्टम की टीम ने दम्मम से फ्लाइट नम्बर XY-896 से लखनऊ पहुंचे एक हवाई यात्री को प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका.
यह भी पढ़ें- बालगृह सरकार और समाज का भार साझा कर रहे हैं हाईकोर्ट
यात्री की तलाशी में उसके पहने गए इनरवेयर में बनाये गए खास कैविटी से एक ट्रांसपेरेंट पाउच बरामद किया गया, जिसमें से फॉरेन ऑरिजिन का एक किलो 575.39 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. इसकी कीमत 82 लाख 63 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने गोल्ड को जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को गिरफ़्तार कर लिया है.