लखनऊ : बसंत पंचमी पर राजधानी लखनऊ के संगीत संस्थानों में भी संगीत के सुरों में मां सरस्वती की स्तुति हुई. संगीतकारों ने सुरों में माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए.
राष्ट्रीय कथक संस्थान में हुआ मां का पूजन
आप को बता दें कि कैसरबाग स्थित राष्ट्रीय कथक संस्थान के प्रांगण में मां सरस्वती का पूजन किया गया. संस्थान के प्रशिक्षकों एवं छात्र-छत्राओं द्वारा देवी सरस्वती की चालीसा, भजन, एवं बसंत ऋतु से सम्बन्धित गीतों की प्रस्तुति दी गयी. तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन मां की आरती एवं प्रसाद वितरण से किया गया. कार्यक्रम की संयोजक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव थीं.
संगीत कला संस्थान में दिखा बसंत का बहार
चिनहट संगीत कला संस्थान में बसंत पंचमी पर 'आया बसंत बहार' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया. तत्पश्चात एकल गायन अभिरुक श्रीवास्तव ने लागा चुनरी में दाग की सुमधुर प्रस्तुति दी. प्रिया सोनी ने राग सोहनी, मध्यलय में, रिद्धिमा श्रीवास्तव ने राग यमन, मध्यलय एवं तराना पेश किया. सार्थक ने राग मालकौंस व पार्थ ने राग यमन, मध्यलय एवं मधुमिता ने गायन की मधुर प्रस्तुति दी. उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा कथक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गयी. श्री त्रीदीप गोस्वामी ने तबले एवं आर्यन चौहान ने गिटार की एकल प्रस्तुति दी. इससे पहले संस्थान के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना 'हंस शोभित पाणि वीणा' राग मालकौंस 'कोयलिया बोले अमवा की डार पर' एवं होरी 'अवध नगरीय छाई रे बहरिया' की प्रस्तुति दी गई.